नायब तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज

भ्रष्टाचार के एक मामले में जिला अदालत के आदेश पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने बादशाहपुर के नायब तहसीलदार अजय कुमार पटवारी प्रवीण कुमार पटवारी मनोज कुमार गांव बलोला निवासी जीतराम के खिलाफ मंगलवार रात मामला दर्ज कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:33 AM (IST)
नायब तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज
नायब तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज

जासं, गुरुग्राम: भ्रष्टाचार के एक मामले में जिला अदालत के आदेश पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने बादशाहपुर के नायब तहसीलदार अजय कुमार, पटवारी प्रवीण कुमार, पटवारी मनोज कुमार, गांव बलोला निवासी जीतराम के खिलाफ मंगलवार रात मामला दर्ज कर लिया। यही नहीं सेक्टर-56 थाना प्रभारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव को सौंप दी है।

आरटीआइ कार्यकर्ता रमेश यादव द्वारा नगर निगम एवं सेक्टर-56 थाना पुलिस दी गई शिकायत के मुताबिक बादशाहपुर के नायब तहसीलदार एवं दो पटवारियों ने मिलीभगत करके गांव बलोला में नगर निगम की 25 कनाल सात मरला जमीन जीतराम के नाम चढ़ा दी। शिकायत सामने आते ही जिला उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से न केवल दोनों पटवारियों को निलंबित कर दिया बल्कि नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऊपर लिख लिया लेकिन सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसे लेकर वह अदालत में चले गए। अदालत ने मंगलवार को सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने बताया कि इस तरह के मामले में पुलिस को भी पक्षकार बनाया जाता है। इस वजह से थाना प्रभारी के खिलाफ उन्हीं के थाने में मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी