राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए बनेगा आनलाइन आवेदन पोर्टल

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की तरह आनलाइन पोर्टल बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:00 PM (IST)
राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 
बनेगा आनलाइन आवेदन पोर्टल
राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए बनेगा आनलाइन आवेदन पोर्टल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की तरह आनलाइन पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल के ट्रायल का कार्य पूरा होने के बाद सभी पात्र व योग्य शिक्षकों के इसी पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को बता दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि निदेशालय के निर्देश के अनुसार राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 हेतु योग्य शिक्षकों के आनलाइन आवेदन नौ अक्टूबर तक आमंत्रित किए जाने थे, लेकिन अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की तरह आनलाइन पोर्टल बनाया गया है। अभी पोर्टल का ट्रायल बाकी है। इसके बाद निदेशालय की ओर से संशोधित समय-सीमा तथा विभागीय पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी। ऐसे में निदेशालय के निर्देश के अनुसार शिक्षकों के आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्ती व डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही विशेष संदेशवाहक के माध्यम से आवेदन के मामले निदेशालय प्रेषित किए जाएंगे। विभाग द्वारा जब इस पोर्टल को शुरू कर दिया जाएगा तो इसी के माध्यम से सभी पात्र शिक्षकों के मामले आनलाइन निदेशालय में भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी