शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर लगाए भारत माता के जयकारे

1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की शानदार विजय के पचास वर्ष पूरे होने पर पूर्व सैनिक संघ के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने पटौदी के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर युद्ध में बलिदान हुए वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Dec 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 16 Dec 2021 07:07 PM (IST)
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर लगाए भारत माता के जयकारे
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर लगाए भारत माता के जयकारे

संवाद सहयोगी, पटौदी: 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की शानदार विजय के पचास वर्ष पूरे होने पर पूर्व सैनिक संघ के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने पटौदी के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर युद्ध में बलिदान हुए वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार रहे।

एसडीएम प्रदीप कुमार तथा पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कप्तान कंवर सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में भारत ने शानदार विजय हासिल की तथा पाकिस्तानी सेना को आत्म समर्पण के लिए मजबूर कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण किया और पाकिस्तान के दो टुकडे हो गए। इस युद्ध में भारत के भी लगभग 3900 सैनिक बलिदान हुए।

पूर्व सैनिकों ने जमकर भारत माता की जय के जयकारे लगाए। उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर हेलीकाप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत, कप्तान वरुण सिंह तथा अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिकों ने एसडीएम प्रदीप कुमार को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया।

आयोजन में पटौदी के नगरपालिकाध्यक्ष चंद्रभान सहगल, पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कप्तान कंवर सिंह, कर्नल रोशन पाल चौहान, कमांडर योगेश चौहान, कप्तान बिजेंद्र सिंह, कप्तान अभय सिंह, कप्तान सूबे सिंह, कप्तान रामफल, सूबेदार जयपाल, सूबेदार रामपाल, सूबेदार बलबीर, सूबेदार लाल सिंह, हवलदार सत्यवान, हवलदार बलबीर सिंह, हवलदार सोहन लाल तथा हवलदार जसवंत सहित अनेक पूर्व सैनिक और अन्य नागरिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी