नेताजी की जयंती पर कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम

नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती जिले में बड़े स्तर पर मनाई गई। तीन सौ से अधिक स्थानों पर जयंती मनाने के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:28 PM (IST)
नेताजी की जयंती पर कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम
नेताजी की जयंती पर कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, पटौदी: नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती जिले में बड़े स्तर पर मनाई गई। तीन सौ से अधिक स्थानों पर जयंती मनाने के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में बलिदानियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। बस्तपुर गांव में पूर्व विधायक बिमला चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि नेताजी और आजाद हिद फौज के सैनिकों ने देश का आजादी दिलाने में बड़ा अहम रोल निभाया। इस मौके पर सरपंच सुमित्रा देवी, पूर्व सरपंच बनवारी लाल तथा सुन्दर पाल भी उपस्थित थे।

गांव पलासोली में नेताजी की जयंती मनाने के कार्यक्रम में जिला पार्षद भूपेंद्र पलासोली ने सौ से अधिक जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए। गांव जाटौली में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश यादव ने वीर बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर परीक्षित चौहान, सतपाल चौहान, अभय चौहान आदि मौजूद रहे।

हेलीमंडी के वार्ड-छह स्थित जांगिड़ धर्मशाला में नेताजी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पार्षद व समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता ने शिरकत की। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजन में अमित कुमार, संजय मितल, विजय भारद्वाज, नवीन कुमार, दिनेश जैन, बृजमोहन गोयल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय चौहान, उपाध्यक्ष पीएल वर्मा,महामंत्री परीक्षित चौहान, अमित पहलवान तथा रवि चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय जाटौली में मनाई गई नेताजी की जयंती

राजकीय महाविद्यालय जाटौली में नेताजी की 125वीं जयंती पर मुख्य अतिथि कर्नल (रिटा.) राजेंद्र सिंह सुहाग शामिल हुए। इस मौके पर कर्नल (रिटा.) संतपाल सिंह राघव, कर्नल(रिटा.) रोशन पाल तथा कमांडर(रिटा.) योगेश सिंह चौहान ने भाग लिया। पूर्व सैनिकों ने इंडिया गेट नेताजी की प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाने को लेकर केंद्र सरकार का आभार जताया।

भगवती आर्ष कन्या गुरुकुल जसात की छात्राओं और महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तथा अन्यों ने देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर सतपाल चौहान, नागेश चौहान, वयोवृद्ध पूर्व सैनिक बहादुर सिंह को शाल भेट कर समान्नित किया गया। अनिल भारती, कप्तान कंवर सिंह यादव, रवि चौहान, सुधीर मुदगिल,राज सिंह चौहान, राजेन्द्र गुप्ता,दिनेश जैन तथा रवि चौहान जाटौली सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी