UPSC Result 2019: ट्रांसपोर्टर की बेटी ज्योति ने पास की यूपीएससी परीक्षा, मिला 437वां स्थान

UPSC Result 2019 ज्योति यादव का परिवार सुशांत लोक में रहता है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 437वां स्थान पाया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:36 PM (IST)
UPSC Result 2019: ट्रांसपोर्टर की बेटी ज्योति ने पास की यूपीएससी परीक्षा, मिला 437वां स्थान
UPSC Result 2019: ट्रांसपोर्टर की बेटी ज्योति ने पास की यूपीएससी परीक्षा, मिला 437वां स्थान

बादशाहपुर (गुरुग्राम) [महावीर यादव]। सिकंदरपुर गांव के राजेंद्र यादव की बेटी ज्योति यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास की है। ज्योति यादव ने 437वां स्थान हासिल किया। सिविल सेवा में जाने के लिए लगातार प्रयासरत ज्योति यादव ने चौथी बार में यह उपलब्धि हासिल की।

दसवीं में हासिल की थी 92 और बारहवीं में मिले 95 फीसद मार्क्स लेकर बनी थींं स्कूल टॉपर 

ज्योति यादव का परिवार सुशांत लोक में रहता है। ज्योति यादव ने सातवीं कक्षा तक शेरवुड पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद उसका दाखिला सुशांत लोक के डीपीएस स्कूल में हो गया। दसवीं कक्षा में 92 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर ज्योति यादव स्कूल की टॉपर रही। वहीं से उसको सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा मिली। पढ़ाई में अच्छे अंक आने पर उसके पापा राजेंद्र यादव ने बेटी को हमेशा आईएएस बनने के लिए प्रेरित किया।

पिता ने दिलाया हौसला 

ज्योति यादव कहती हैं कि पापा ने बार-बार हौसला दिया। तो वे दिन रात यूपीएससी की परीक्षा पास करने में जुटी रही। ज्योति यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) से स्नातक की डिग्री हासिल की।

ज्योति यादव की उपलब्धि से खुश है पूरा परिवार

ज्योति यादव के भाई दीपक यादव ने आइआइएम अहमदाबाद से एमबीए की परीक्षा पास की है। पिता राजेंद्र यादव का ट्रांसपोर्ट का काम है। माता सुशीला देवी ग्रहणी है। ज्योति यादव के पिता बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

क्षेत्र का नाम किया रोशन

ज्योति यादव के चाचा हरीश यादव सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए के प्रधान हैं। हरीश यादव का कहना है कि बेटी ज्योति यादव ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर परिवार का ही नहीं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी