जूडो खिलाड़ी वंशिका ने जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया जिले का मान

गांव धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम में खेली गई जिला स्तरीय सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग जूडो प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 07:33 PM (IST)
जूडो खिलाड़ी वंशिका ने जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया जिले का मान
जूडो खिलाड़ी वंशिका ने जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया जिले का मान

गुरुग्राम, जेएनएन। गांव धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम में खेली गई जिलास्तरीय सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग जूडो प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। प्रशिक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को लड़कियों के वर्ग में मुकाबले खेले गए।

पदक जीतने वाले खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी राज यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पदक वितरित किए। राज ने कहा कि गुरुग्राम के जूडो खिलाड़ियों ने जिले की पहचान बनाई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुरुग्राम के जूडो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार हर स्तर पर सुविधा दे रही है। खिलाड़ियों को उसका फायदा उठाना चाहिए।

सब-जूनियर वर्ग 21 किग्रा वर्ग प्रथम- वंशिका द्वितीय- चांदी तृतीय- वहदिता 24 किग्रा वर्ग प्रथम- चरिता द्वितीय- रितू तृतीय- माही, परीसा 27 किग्रा वर्ग प्रथम- क्रिस्पी द्वितीय- आराध्या तृतीय- आराध्या

30 किग्रा वर्ग प्रथम- दिव्यांशी द्वितीय- ख्याती तृतीय- अरिका, अदिश्री

33 किग्रा वर्ग प्रथम- अश्वी द्वितीय- श्रेया

36 किग्रा वर्ग प्रथम- मुस्कान द्वितीय- अंशुल तृतीय- पृशा, भावना

39 किग्रा वर्ग प्रथम- सेजल द्वितीय- लावन्या

प्लस 42 किग्रा वर्ग प्रथम- काव्या द्वितीय- श्रेया तृतीय- मार्शा, श्रव्या

chat bot
आपका साथी