Gurugram News: खेड़कीदाैला टोल प्लाजा पर 16 फरवरी से सौ फीसद फास्टैग लागू

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने खेड़कीदाैला टोल प्लाजा पर 16 फरवरी से सौ फीसद फास्टैग लागू करने का निर्णय लिया है। दावा है कि इस बार तैयारी पूरी है। इससे पहले एक जनवरी से सौ फीसद फास्टैग लागू करने का निर्णय लिया गया था।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 06:58 PM (IST)
Gurugram News: खेड़कीदाैला टोल प्लाजा पर 16 फरवरी से सौ फीसद फास्टैग लागू
खेड़की दौला टोल से होकर प्रतिदिन 75 से 80 हजार वाहन निकलते हैं।

गुरुग्राम (आदित्य राज)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने खेड़कीदाैला टोल प्लाजा पर 16 फरवरी से सौ फीसद फास्टैग लागू कर रहा है। दावा है कि इस बार तैयारी पूरी है। इससे पहले एक जनवरी से सौ फीसद फास्टैग लागू करने का निर्णय लिया गया था लेकिन ट्रायल के दौरान जाम ने तैयारी की हवा निकाल दी थी। 

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के खेड़कीदौला टोल प्लाजा से प्रतिदिन औसतन 75 से 80 हजार वाहन निकलते हैं। टोल में 25 लेन हैं। फिलहाल दोनों तरफ दो-दो कैश लेन हैं। इन्हीं से होकर टोल के दायरे से बाहर वाले वाहन भी निकलते हैं। 15 जनवरी की रात 12 बजे के बाद से यानी 16 जनवरी से दोनों तरफ की एक-एक लेन टोल के दायरे से बाहर वाले वाहनों के लिए होगा। बाकी सभी लेन फास्टैग सिस्टम लागू हो जाएगा। फास्टैग नहीं होने पर दोगुना टोल वसूला जाएगा।

15 फीसद वाहन में फास्टैग नहीं 

बताया जाता है कि तमाम प्रयासों के बावजूद लगभग 85 फीसद वाहन में ही फास्टैग की सुविधा है। ऐसे में जहां टोल के दायरे से बाहर वाले वाहनों के लिए अधिकृत लेन में न केवल ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा बल्कि फास्टैग लेन में भी बढ़ेगा। जिनके पास फास्टैग नहीं है वे किसी न किसी लेन से निकलने का प्रयास करेंगे ही। ऐसे में टोल कर्मियों के साथ टकराव भी बढ़ेगा। इसे देखते हुए एनएचएआइ ने गुरुग्राम पुलिस से भी मदद मांगी है।

दो साल से टोल प्लाजा पर सौ फीसद फास्टैग सिस्टम लागू करने का प्रयास फेल हाे रहा है। इसे देखते हुए लोगों का मानना है कि दोनों तरफ एक-एक लेन कैश देकर निकलने वाले वाहनों के लिए होनी चाहिए। सेक्टर-10 निवासी हरदयाल शर्मा एवं परमेश्वर त्यागी कहते हैं कि आबादी के बीच में टोल प्लाजा है।

ऐसे में एक-एक कैश लेन के ऊपर विचार करना ही होगा। यही नहीं सभी पेट्रोल पंप पर फास्टैग उपलब्ध कराने की सुविधा होनी चाहिए। इससे अगले कुछ महीनों के भीतर काफी हद तक सफलता हासिल हो जाएगी। साथ ही टोल प्लाजा में लगाए गए कैमरों को भी बेहतर करने की आवश्यकता हैै। कई बार कैमरे फास्टैग रीड ही नहीं करते।

15 फरवरी की रात 12 बजे के बाद से यानी 16 फरवरी से सौ फीसद फास्टैग लागू करने की तैयारी है। वाहन चालकों से अपील है कि वे फास्टैग ले लें। बहुत समय दिया जा चुका है। सौ फीसद फास्टैग लागू करने के बाद ट्रैफिक का दबाव न बढ़े, इसके लिए भी तैयारी है। गुरुग्राम पुलिस की भी मदद ली जाएगी। टाेल प्लाजा प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर तैयारी कर रखी है। 

---- शशिभूषण, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, गुरुग्राम 

chat bot
आपका साथी