Gurugram Flat News : गुरुग्राम में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के ड्रॉ से पहले आवेदकों की आय की होगी जांच

Gurugram Flat News गुरुग्राम की विभिन्न बिल्डर परियोजनाओं में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आवेदन करने वालों को ड्रॉ के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। ड्रॉ से पहले आवेदकों की आय की जांच कराने का आदेश जारी हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 10:38 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 10:38 AM (IST)
Gurugram Flat News : गुरुग्राम में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के ड्रॉ से पहले आवेदकों की आय की होगी जांच
ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आवेदन की आय की जांच होगी। प्रतीकात्मक फोटो

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर में विभिन्न बिल्डर परियोजनाओं में कमजोर आय वर्ग में आवेदन किया है तो फ्लैट पाने के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के वरिष्ठ नगर योजनाकार (एसटीपी) कार्यालय की तरफ से 16 रियल एस्टेट कंपनियों को नोटिस जारी कर ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आवेदन की आय की जांच के लिए परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड लेने के आदेश दिए गए हैं।

जांच के बाद ही हो सकेंगे ड्रॉ में शामिल

इस नोटिस के बाद  ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में आवेदन करने वालों की आय की जांच होगी और उसी के बाद आवेदन को ड्रॉ में शामिल करने का निर्णय लिया जाएगा। अगर किसी ने अनुचित प्रकार से आवेदन किया है तो वह ईडब्ल्यूएस फ्लैट पाने की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में एक दर्जन से अधिक बिल्डर सोसायटियों में 2200 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 5000 से अधिक आवेदन हुए थे, लेकिन 5 साल बाद भी  इन फ्लैटों को अलाट करने के लिए ड्रॉ नहीं कराए गए।

कई फ्लैट फिलहाल जर्जर

दरअसल, वर्ष 2016 में बिल्डरों ने हाउसिंग बोर्ड को अपनी जमीन सौंप दी थी, जिसके बाद फ्लैट तैयार हुए लेकिन आज तक ड्रॉ न होने से अलाटमेंट नहीं हुई और अब फ्लैट भी खंडहर हो चुके हैं।

इन बिल्डरों के हैं फ्लैट

बिल्डरों की सूची में चिंटल इंडिया लिमिटेड, वाटिका लिमिटेड, एम2के, नाइन एक्स, पार्श्वनाथ, ईश्कृपा, सीएसएन एस्टेट, एटीएस ट्रिम्ब, एम्मार एमजीएफ लिमिटेड, पारस बिल्डटेक, एसयू एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, इम्पीरिया, एसएस ग्रुप, डीएलएफ लिमिटेड, चिंटल सिरीनिटी और एटीएस कुकुन शामिल हैं।

जांच के लिए जारी किया गया बिल्डरों को नोटिस

इस पूरे मामले में नरेंद्र सोलंकी (एसटीपी, टाउन प्लानिंग, गुरुग्राम) का कहना है कि बिल्डरों को नोटिस जारी कर ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवेदक के पीपीपी आईडी और आधार कार्ड की जानकारी लेकर सिटीजन रिसोर्सेज इंफॉर्मेशन विभाग को देने के आदेश दिए गए है। आवेदनों की जांच के बाद ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का ड्रॉ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी