Gurugram: रहेजा माल का 82 लाख रुपये बिजली बिल बकाया, कटा कनेक्शन, दुकानदारी ठप

Gurugram सोहना रोड स्थित रहेजा माल में प्रबंधन द्वारा 82 लाख रुपये बिल न भरे जाने से कनेक्शन कट गया और माल में अंधेरा छा गया। परेशान दुकान संचालकों ने रहेजा स्पेस आनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सोमवार को माल के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

By Sanjay GulatiEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2022 08:03 PM (IST)
Gurugram: रहेजा माल का 82 लाख रुपये बिजली बिल बकाया, कटा कनेक्शन, दुकानदारी ठप
Gurugram: रहेजा माल का 82 लाख रुपये बिजली बिल बकाया, कटा कनेक्शन, दुकानदारी ठप : जागरण

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता: सोहना रोड स्थित रहेजा माल में प्रबंधन द्वारा 82 लाख रुपये बिल न भरे जाने से कनेक्शन कट गया और माल में अंधेरा छा गया। परेशान दुकान संचालकों ने रहेजा स्पेस आनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सोमवार को माल के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन मनमानी कर रहा है और उसे रोकने वाला कोई नहीं है। कोलैबोरेटर महासिंह ठाकरान, जगपाल सिंह का आरोप है कि बिल्डर की तरफ से सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं और रखरखाव शुल्क पूरा वसूला जा रहा है। बिजली का बिल भी दुकानदारों से वसूल लिया गया लेकिन आगे बिजली निगम को नहीं भरा। 31 अक्टूबर से बिजली कनेक्शन कटा हुआ है। सभी दुकानें बंद पड़ी हैं लेकिन प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रबंधन अपने कार्यालयों के लिए डीजल जनरेटर चला रहा है लेकिन दुकानदारों के नाम पर डीजल जनरेटरों में तेल खत्म हो रखा है। दुकानदार पंकज बवेजा, नीरज बंसल, अनिल अग्रवाल, नीरज जैन का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन न तो एसोसिएशन बनाता है और न ही मॉल को हैंडओवर करता है। दुकानदारों से 23 रुपये प्रति वर्ग फीट का शुल्क वसूला जा रहा है लेकिन सुविधाएं उसके अनुरूप बिल्कुल भी नहीं है। रहेजा बिल्डर प्रबंधन का मॉल में अपना बड़ा स्पेस है लेकिन उसका कोई रख-रखाव शुल्क नहीं भरता। बिल्डर ने 2009 से लोगों की रजिस्ट्री की पेमेंट ले रखी है, लेकिन आज तक रजिस्ट्री नहीं कराई है। भारी-भरकम रखरखाव शुल्क वसूलने के बाद भी 80 प्रतिशत एसी काम नहीं कर रहे, सुरक्षा के लिए मात्र चार गार्ड हैं।राहुल यादव का कहना है कि उनकी यहां पर तीन दुकानें हैं। बिल्डर द्वारा 22.80 रुपये के हिसाब से जीएसटी लिया जाता है। आज तक जीएसटी का भी रिफंड नहीं दिया गया है। पांच मंजिला माल में 177 दुकानें हैं। जयपाल ने बताया कि यहां उनका चार नंबर सिनेमा, पार्किंग और कामन एरिया है। यहा सब बिल्डर को लीज पर दिया हुआ है। फरवरी 2020 से बिल्डर ने इनका किराया भी नहीं दिया है। तीसरा फ्लोर भी रेंट पर बिल्डर ने लिया हुआ है। उसका भी छह महीने से किराया नहीं दिया है। वहीं बिल्डर प्रबंधन की ओर से कहा गया वर्तमान में रहेजा माल के रखरखाव का प्रबंधन जिला रजिस्ट्रार गुरुग्राम द्वारा नियुक्त प्रशासक द्वारा किया जा रहा है और उन्होंने मा्ल में सफल संचालन तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक शर्त के रूप में सभी डिफाल्टर दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया है। कुछ लोग अपने बकाया भुगतान से बचने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

chat bot
आपका साथी