Gurugram Corona Cases: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 2 दिन में मिले 20 संक्रमित मरीज

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव का कहना है कि टीकाकरण के कारण मरीज गंभीर बीमार होने से बचाव हो रहा है लेकिन संक्रमण बचाव पर ध्यान देना होगा। कोशिश रखनी होगी कि भीड़ वाले स्थान पर मास्क लगाकर जाए और शारीरिक दूरी की पालना करे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2023 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2023 09:49 AM (IST)
Gurugram Corona Cases: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 2 दिन में मिले 20 संक्रमित मरीज
Gurugram Corona Cases: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 2 दिन में मिले 20 संक्रमित मरीज

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। दो दिन में 20 नए मरीज मिले हैं। इस सप्ताह छह दिनों में 42 मरीज मिले हैं। चार महीने बाद संक्रमण दर 0.61 दर्ज की गई। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। 18 दिन में 61646 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

इसमें 82 नए कोरोना मरीज मिले हैं तो 64 मरीज स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग मार्च 2020 से अबतक 38,10,473 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। जिसमें 3,01,377 मरीज मिले हैं और 3,00,318 मरीज स्वस्थ हुए है। 1031 मरीज की मृत्यु हुई है।

दिन - मरीज संख्या - संक्रमण दर

सोमवार - 4 0.30

मंगलवार - 6 0.38

बुधवार - 5 0.32

बृहस्पतिवार- 7 0.42

शुक्रवार - 10 0.58

शनिवार - 10 0.61

मार्च में - संक्रमण दर :

एक मार्च - 0.21

पांच मार्च - 0.18

दस मार्च - 0.20

15 मार्च - 0.32

18 मार्च - 0.61

जनवरी में स्वास्थ्य विभाग ने 52,883 लोगों की कोरोना जांच की है और इसमें 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 55 मरीज स्वस्थ हुए थे। फरवरी में स्वास्थ्य विभाग ने 38557 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। इसमें 46 नए मरीज मिले हैं तो 45 स्वस्थ हुए थे। एक जनवरी से 18 मार्च 2023 तक 1,53,086 लोगों की जांच की गई। इसमें 175 मरीज मिले।

इन्फ्लुएंजा वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या हुई तीन

गुरुग्राम में इन्फ्लुएंजा वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। दो दिन में तीन मरीज मिल चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। गुरुग्राम में दो मरीज एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस से ग्रस्त मिले हैं। एक मरीज इन्फ्लुएंजा- बी से ग्रस्त है। तीनों मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। उप सिविल सर्जन डा. जेपी राजलीवाल का कहना है कि शनिवार को दो मरीज एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस से ग्रस्त मिले हैं।

इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण

इन्फ्लूएंजा वायरस में बुखार, सूखी खांसी, सिर दर्द, गले में दर्द, गले में खराश, सर्दी लगना, उल्टी होना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, थकावट रहना, गले में खराश, जुकाम होना लक्षण है। एक सप्ताह में मरीज ठीक हो जाता है लेकिन खांसी अधिक समय ले सकती है। अगर कोई मरीज बीमार है तो उसे इन्फ्लूएंजा-ए होने का अधिक खतरा होता है। क्योंकि यह वायरस तेजी से फैलता है। अगर खांसी में खून आए, तो जल्द डाक्टर से दिखा ले।

बचाव के उपाय

बाजार और अन्य जगह जाए तो मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी बनाए रखें। मुंह, आंख,नाक पर हाथ साफ कर के लगाएं। अपने हाथ साबुन से बार- बार धोए। बीमार मरीज के पास मास्क लगाकर जाएं। मरीज को अलग कमरे में रखें, तो अन्य को वायरस से बचाव रहे। अभिवादन में हाथ मिलाना या गले मिलना। सार्वजनिक स्थल पर थूकना। समूह में खाना न खाने से बचे। चिकित्सक से बिना परामर्श के दवाएं न ले।

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि तीनों मरीजों के परिवारों से सात सैंपल लिए हैं। सभी की जांच की जा रही है। मरीज गंभीर बीमर नहीं है। दवा दे दी गई है और स्वास्थ्य टीम मरीजों के स्वजन से संपर्क में है।

chat bot
आपका साथी