अब नूंह के भोंड गांव में दिखा तेंदुआ, किसानों में दहशत

फ लगातार लोगों में बना हुआ है। देर रात भी वन क्षेत्र से सटे भोंड गांव के जंगल में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। तेंदुए के आतंक से खौफ में जी रहे उपरोक्त गांवों के सैकड़ों किसानों ने बृहस्पतिवार के दिन उपमंडल अधिकारी नागरिक से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपा। किसानों ने यहां एसडीएम से ट्यूबवेल एरिया की बिजली आपूर्ति को रात की बजाए दिन में शुरू करवाने की मांग की है। एसडीएम ने किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया है। बता दें, कि पिछले 20-25 दिनों से अरावली से सटे गांव माहोली, हसनपुर-बिलोंडा, सिधरावट, भोंड और ढाढ़ोली आदि गांवों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:05 PM (IST)
अब नूंह के भोंड गांव में दिखा तेंदुआ, किसानों में दहशत
अब नूंह के भोंड गांव में दिखा तेंदुआ, किसानों में दहशत

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका (नूंह): अरावली क्षेत्र से सटे गांवों के लोगों में तेंदुए का खौफ लगातार बना हुआ है। बुधवार देर रात भी वन क्षेत्र से सटे भोंड गांव के जंगल में ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आया। खौफ में जी रहे इन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों और किसानों ने बृहस्पतिवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। किसानों ने एसडीएम से कृषि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रात की बजाय दिन में शुरू करवाने की मांग की है। एसडीएम ने किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि, पिछले 20-25 दिनों से अरावली से सटे गांव माहोली, हसनपुर-बिलोंडा, सिधरावट, भोंड, ढाढ़ोली आदि गांवों में तेंदुए की मौजूदगी ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर रखा है। इन गांवों के जंगल में किसानों का तेंदुए से कई बार आमना-सामना हो चुका है। दरअसल, यहां किसान रात्रि में बिजली आने के चलते अपने खेतों में ¨सचाई करते हैं। तेंदुए के डर के आगे किसानों ने अपने खेतों में जाना छोड़ दिया है। इसी समस्या को लेकर बृहस्पतिवार के दिन किसान जान मोहम्मद, इब्राहिम, पूर्व सरपंच जान मोहम्मद, न्याज मोहम्मद समेत सैकड़ों किसानों ने एसडीएम से मुलाकात कर उनके यहां दिन में बिजली आपूर्ति चालू करने की मांग की। वाइल्ड लाइफ टीम कर चुकी है क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि

पिछले कई दिनों से अरावली से सटे जंगलों में घूम रहे तेंदुए को पकड़ने के लिए बीते दिनों वाइल्ड लाइफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, मगर टीम को कामयाबी नहीं मिली। हालांकि, टीम को यहां खोजबीन के दौरान तेंदुए के पैरों के निशान जरूर मिले थे। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी विनोद कुमार ने यहां तेंदुआ होने की पुष्टि की हुई है।

chat bot
आपका साथी