स्वच्छता सैनिकों पर की पुष्प वर्षा

आज देश का प्रत्येक नागरिक अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:00 PM (IST)
स्वच्छता सैनिकों पर की पुष्प वर्षा
स्वच्छता सैनिकों पर की पुष्प वर्षा

जासं, गुरुग्राम: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग हमारे स्वच्छता सैनिक और सैनिटाइजेशन टीम के सदस्य शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान करने के लिए जुटे हुए हैं। स्वच्छता सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए गुरुग्राम के नागरिक अपने-अपने तरीके से इन कर्मवीरों का धन्यवाद कर रहे हैं।

शुक्रवार को स्वच्छता सैनिक जैसे ही मॉडल टाउन में पहुंचे, नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। सेक्टर-45 में सैनिटाइजेशन टीम के सदस्यों पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और तालियां बजाकर स्वच्छता सैनिकों का आभार जताया। स्वच्छता सैनिकों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्वच्छता सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज और सफाई जैसी आवश्यक सेवाएं बिना किसी अवरोध के प्रदान की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी