फरुखनगर में लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें

कस्बे के अधिकांश गलियों तथा चौराहों पर लाइट नहीं जलने से होने वाली परेशानी से जल्द कस्बावासियों को राहत मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:58 PM (IST)
फरुखनगर में लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें
फरुखनगर में लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: कस्बे के अधिकांश गलियों तथा चौराहों पर लाइट नहीं जलने से होने वाली परेशानी से जल्द कस्बावासियों को राहत मिलेगी। लाइट नहीं जलने से कस्बे में चोरी की वारदात भी बढ़ रही थीं। लगातार मिल रही शिकायतों पर नगर पालिका कस्बे के प्रत्येक वार्ड में नई स्ट्रीट लाइट लगाएगी।

डाबोदा मोड से फाजिलपुर रोड फरुखनगर तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 5,07,500 रुपये की साढे़ बारह मीटर की दो हाईमास्ट सहित 82 डबल आर्म डेकोरेटिव लाइटें व 41 डबल आर्म डेकोरेटिव पोल लगाए गए हैं। कस्बे की प्रत्येक गली में नई लाइट लगाई जाएंगी और पुरानी को दुरुस्त किया जाएगा। शहर के सभी प्रवेश मार्ग एवं सभी वार्डों में डी प्लान (डिस्ट्रिक्ट प्लान) के तहत स्ट्रीट लाइटें लगवाने का वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर में डी प्लान से लाइब्रेरी एवं शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके वर्क आर्डर किए जा चुके हैं। वहीं नपा क्षेत्र के अंतर्गत सभी श्मशान घाट का 50 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण कराया गया है। इसमें टाइल्स, चारदीवारी एवं दीवारों का प्लस्तर शामिल हैं। वार्ड नं छह बालाजी कालोनी मे एसबीआइ बैंक से लेकर नगरपालिका क्षेत्र तक लगभग 45 लाख रुपये की लागत से रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि लगभग पूरा होने वाला है। फरुखनगर-झज्जर रोड पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रगतिशील है।

डी प्लान के तहत यहां लगेंगी लाइटें

- वार्ड न दो, सात, आठ तथ 11 में 9, 95000 रुपये की एलईडी लाइटें

- वार्ड नं एक से 13 में एलईडी लाइटें लगेंगी

- फरुखनगर-गुरुग्राम रोड वार्ड नंबर सात स्थित एसबीआइ बैंक से लेकर वाया तहसील रोड से चांद नगर रोड तक 9,9500 रुपये की एलईडी लाइट लगेंगी।

कस्बे के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। शहर के अधिकांश हिस्सों में लाइटें खराब पड़ी थीं। अंधेरे के कारण चोरी-लूट की वारदात भी हो रही थीं। शहर के मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों को समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।

सुमन यादव, नगर पालिका प्रधान

chat bot
आपका साथी