हेल्प डेस्क में छात्राएं कर रही हैं मदद

आइटीआइ यानि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। दाखिला प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 05:19 PM (IST)
हेल्प डेस्क में छात्राएं कर रही हैं मदद
हेल्प डेस्क में छात्राएं कर रही हैं मदद

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : आइटीआइ यानि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। दाखिला प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। महिला आइटीआइ के प्राचार्य भीम ¨सह ने बताया कि हेल्प डेस्क के जरिए विद्यार्थियों को संस्थान और ट्रेड के बारे में जानकारी दी जा रही है। आइटीआइ में आवेदन के लिए विद्यार्थियों के पास 18 जुलाई तक का समय है। पहली मेरिट लिस्ट 23 जुलाई को जारी होगी। ऐसे में 24 जुलाई से दाखिले शुरू हो जाएंगे। विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने के लिए चालान तैयार कर दिया जाएगा। कोपा ट्रेड के विद्यार्थी आवेदन में कर रहे हैं मदद

संस्थान में दाखिला प्रक्रिया को बेहतर बनाने में संस्थान के विद्यार्थी भी मदद कर रहे हैं। हेल्प डेस्क में कोपा ट्रेड यानि कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रा¨मग असिस्टेंट कंप्यूटर शिक्षकों के साथ मदद कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आ रहे विद्यार्थियों को संस्थान, विभिन्न ट्रेड के बारे में जानकारी देने और आवेदन करवाने में मदद कर रहे हैं। सिलाई कढ़ाई ट्रेड में कम हैं आवेदन

आइटीआइ के प्राचार्य भीम ¨सह ने बताया कि सबसे कम आवेदन सिलाई और कढ़ाई की ट्रेड में हुए हैं। छात्राओं की रुचि कोपा ट्रेड में अधिक है। सबसे अधिक आवेदन भी कोपा ट्रेड में आए हैं। अभी तक महिला आइटीआइ में 170 आवेदन आ चुके हैं। इसके अलावा विद्यार्थी बाहर से भी आवेदन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी