ईडब्ल्यूएस श्रेणी प्लॉटों में अवैध निर्माण जल्द होगी कार्रवाई

लाइसेंस कालोनियों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 60 वर्ग गज के प्लॉटों में अवैध रूप से निर्मित 7-

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:07 PM (IST)
ईडब्ल्यूएस श्रेणी प्लॉटों में अवैध निर्माण जल्द होगी कार्रवाई
ईडब्ल्यूएस श्रेणी प्लॉटों में अवैध निर्माण जल्द होगी कार्रवाई

गौरव सिगला, नया गुरुग्राम

लाइसेंस कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 60 वर्ग गज के प्लॉटों में अवैध रूप से निर्मित 7-8 फ्लोर पर कार्रवाई को लेकर टाउन प्लानिग विभाग के डीटीपी ने कमर कस ली है। बीते दिनों सनसिटी में कार्रवाई के बाद अब जल्द ही डीएलएफ फेज-3 में भी कार्रवाई होगी। इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेज-3 स्थित यू ब्लॉक में 60 वर्ग श्रेणी के ईडब्ल्यूएस प्लॉट्स में लोगों ने भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन कर 7-8 फ्लोर तक मंजिल का निर्माण कर लिया है और स्थानीय निवासी भी इसे लेकर लगातार शिकायत करते रहते हैं। पिछले दिनों सनसिटी में 60 वर्ग गज प्लॉट्स पर कार्रवाई होने के बाद एक बार फिर डीएलएफ फेज-3 में कार्रवाई का मुद्दा उठा है।

टाउन प्लानिग के निदेशक केएम पांडुरंग का स्पष्ट कहना है कि पूरे गुरुग्राम में सभी इलाकों में भवन निर्माण नियमों के उल्लंघन पर समान कार्रवाई हो रही है। अब डीएलएफ फेज-3 की तरफ भी टाउन प्लानिग ने रुख कर लिया है। इसके लिए कागजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो डीएलएफ फेज-3 में अगले 10 दिनों में इमारतों पर तोड़-फोड़ से लेकर सीलिग तक की बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।

इस संबंध में डीएलएफ प्रबंधन की तरफ से भी यू-26, 42, 60, 14ए, 15 व 18 लेन में लगभग 16 इमारतों में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर भी शिकायत दर्ज की गई है। इसके अलावा यहां प्लॉट मालिक बिना ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट हासिल किए, बिना स्वीकृति लिए पानी-सीवर के कनेक्शन भी जबरन जोड़ लेते हैं। इससे पूरी कॉलोनी के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष असर पड़ रहा है।

लाइसेंस कॉलोनियों में डीएलएफ फेज-3 यू ब्लॉक भवन निर्माण का सबसे बड़ा उदाहरण है। ईडब्ल्यूएस का मूल उद्देश्य आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए घर के सपने को पूरा करना था लेकिन डीएलएफ फेज-3 में लोगों ने धड़ल्ले से ऐसे प्लॉटों में 8-8 मंजिलें बना किराए की आमदनी का जरिया बना लिया है। डीएलएफ फेज-3 में अवैध निर्माण को लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं और काफी संख्या में लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आरएस बाठ, डीटीपी प्लानिग एवं इंफोर्समेंट

chat bot
आपका साथी