आइएफएमएस की राशि बिल्डर देगा पार्क प्राइम सोसायटी आरडब्ल्यूए को

बीपीटीपी बिल्डर आरडब्ल्यूए को आइएफएमएस (इंटरेस्ट फ्री मेंटेनेंस सिक्योरिटी) की राशि सीधे ट्रांसफर कर देगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 03:46 PM (IST)
आइएफएमएस की राशि बिल्डर देगा पार्क प्राइम सोसायटी आरडब्ल्यूए को
आइएफएमएस की राशि बिल्डर देगा पार्क प्राइम सोसायटी आरडब्ल्यूए को

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: बीपीटीपी बिल्डर आरडब्ल्यूए को आइएफएमएस (इंट्रेस्ट-फ्री मेंटिनेंस सिक्योरिटी) की राशि सीधे ट्रांसफर कर देगा। सेक्टर 66 स्थित पार्क प्राइम रेजिडेंसी सोसायटी की आम सभा में आरडब्ल्यूए के प्रधान राजेश कुमार ने लोगों को यह जानकारी दी। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिकतर लोगों ने ठोस कचरा प्रबंधन के लिए चिता व्यक्त की। इसके लिए सोसायटी में जल्द काम शुरू किया जाएगा।

पार्क प्राइम के साथ ही बीपीटीपी बिल्डर मेंशन नामक एक सोसायटी तैयार कर रहा है। इसका पजेशन लोगों को शीघ्र दिया जाने वाला है। आम सभा की बैठक में आरडब्ल्यूए प्रधान राजेश कुमार ने लोगों को बताया कि मेंशन सोसाइटी के फ्लैट मालिकों से मिलने वाली आइएफएमएस की राशि बिल्डर आरडब्ल्यूए को ट्रांसफर कर देगा। लंबित क्लब हाउस संबंधी कार्य के पूरा करने, निवासियों के पिछले बकाया के निपटान तथा डीजल जनरेटर की खरीद पर चर्चा हुई। बैठक में लोगों ने लाइब्रेरी, टॉवर के पास खुले क्षेत्र में बनाए गए नवीन बैडमिटन कोर्ट, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, शतरंज कोर्ट आदि कार्यों के लिए आरडब्ल्यूए की सराहना की। सोसायटी में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए भी चर्चा हुई। ठोस कचरा प्रबंधन पर्यावरण के लिए एक प्रमुख चिता का विषय है। इसलिए सूखे-गीले कचरे को दो अलग-अलग भागों में संग्रह करने की प्रणाली पर काम किया जाएगा। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई। आरडब्ल्यूए इस बात के लिए बेहद गंभीर है। जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।

- राजेश कुमार, प्रधान, आरडब्ल्यूए पार्क प्राइम

chat bot
आपका साथी