शिव मंदिर रायसीना में फूलों से खेली गई होली

संत सिरोमणी बाबा प्रकाशपुरी तपो -स्थल शिव मंदिर रायसीना के प्रांगण में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे पर फूलों डाल कर होली खेली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 07:51 PM (IST)
शिव मंदिर रायसीना में फूलों से खेली गई होली
शिव मंदिर रायसीना में फूलों से खेली गई होली

संवाद सहयोगी, सोहना: संत शिरोमणि बाबा प्रकाशपुरी तपोस्थल शिव मंदिर रायसीना के प्रांगण में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने फूलों की होली खेली। इससे पहले सुबह मंदिर में हवन यज्ञ हुआ, फिर लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मंदिर में पिछले 15 वर्षो से फूलों से होली खेलने की परंपरा चली आ रही है। 9 मार्च को सत्संग व जागरण हुआ। धार्मिक अनुष्ठान में दूर-दराज से हजारों भक्तजनों ने भाग लिया। इसके साथ ही 10 मार्च को हवन-यज्ञ, कीर्तन के बाद फूलों से होली खेली गई। बाबा प्रकाशपुरी के शिष्य एवं यहां के महंत बाबा रवि पुरी बताते हैं कि यह परंपरा 15 साल पहले बाबा ने शुरू की थी।

chat bot
आपका साथी