चार-चार दिन बंद रहेंगे हीरो मोटो कार्प के सभी प्लांट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हीरो मोटो कार्प के सभी प्लांट 22 अप्रैल से एक मई के बीच चार-चार दिन बंद रहेंगे। इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के प्लांट हरियाणा के अलावा उत्तराखंड गुजरात राजस्थान एवं आंध प्रदेश में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:57 PM (IST)
चार-चार दिन बंद रहेंगे हीरो मोटो कार्प के सभी प्लांट
चार-चार दिन बंद रहेंगे हीरो मोटो कार्प के सभी प्लांट

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हीरो मोटो कार्प के सभी प्लांट 22 अप्रैल से एक मई के बीच चार-चार दिन के लिए बंद रखे जाएगे। इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के प्लांट हरियाणा के अलावा उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश में हैं। यही नहीं कंपनी के ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर भी चार-चार दिन के लिए बंद किए जाएंगे। हरियाणा में एक प्लांट गुरुग्राम में है जबकि एक धारूहेड़ा में है। दोनों प्लांट 28 से एक मई तक बंद रहेंगे।

इसी तरह अन्य प्लांट एवं सेंटर चार-चार दिन के लिए बंद किए जाएंगे। इस दौरान रखरखाव के कार्य किए जाएंगे। कंपनी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐहतियातन यह कदम उठाया है। कंपनी का मानना है कि सबसे पहले सुरक्षा आवश्यक है। आगे उत्पादन में तेजी लाकर भरपाई कर ली जाएगी।

बता दें कि अधिकतर औद्योगिक इकाइयों में साल में एक बार रखरखाव के कार्य किए जाते हैं। इसके लिए चार से पांच दिनों तक लगातार इकाइयां बंद रहती हैं। यह कार्य दिसंबर के महीने के दौरान विशेष रूप से किया जाता है। कोरोना संकट को देखते हुए हीरो मोटो कार्प की तरह अन्य इकाइयां भी समय से पहले पहले रखरखाव के कार्य कर सकती हैं।

.

------------ लाकडाउन से उत्पादन प्रभावित

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में लागू लाकडाउन का असर भी औद्योगिक इकाइयों के ऊपर पड़ रहा है। आटोमोबाइल सेक्टर की काफी इकाइयों में रा-मटेरियल दिल्ली एवं नोएडा से पहुंचता है। बताया जाता है कि रा-मटेरियल नहीं पहुंचने से मारुति सुजुकी, हीरो मोटो कार्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स सहित सभी बड़ी कंपनियों को आटो पा‌र्ट्स सप्लाई करने वाली इकाइयों का उत्पादन प्रभावित होने लगा है। वैसे दिल्ली में लाकडाउन का सबसे अधिक असर गारमेंट सेक्टर पर दिख रहा है। 35 से 40 फीसद तक उत्पादन प्रभावित हो गया है। गुरुग्राम की कई औद्योगिक इकाइयों के संचालक व वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में रहते हैं। गुरुग्राम की फैक्ट्रियों में काम करने वाले काफी कामगार दिल्ली के कापसहेड़ा, रजोकरी एवं सालापुर सहित अन्य करीबी इलाकों से आते हैं। लाकडाउन के बाद से अधिकतर प्लांट में नहीं आ पा रहे हैं। इससे भी काम प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी