दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे

नारायणा अस्पताल ने गुरुग्राम यातयात पुलिस के साथ मिलकर टू-व्हीलर वालों को हेलमेट वितरण किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 07:50 PM (IST)
दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे
दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नारायणा अस्पताल ने गुरुग्राम यातायात पुलिस के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटने के साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर एसीपी अखिल कुमार और रोड सेफ्टी अधिकारी वेदांत कौशल व केशिका देवानी, इंस्पेक्टर अशोक डागर, सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह, नारायणा अस्पताल के निदेशक प्रतीक जैन और अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित था। जैन ने बताया कि हेलमेट वितरण करने का कार्यक्रम शंकर चौक और राजीव चौक व सेक्टर-4, सेक्टर-7,एमजी रोड समेत गुरुग्राम की अलग-अलग जगह हेलमेट वितरण करने के साथ यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया। एसीपी अखिल कुमार ने कहा कि लोगों से अपील है कि हेलमेट लगाने के साथ कार में बैठे लोगों को सीट बेल्ट लगाना स्वयं की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

chat bot
आपका साथी