स्वास्थ्यकर्मियो को मिलेंगे सिगल यूज सैनिटाइजर वेट्स

सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि टीकाकरण केंद्र और कोरोना जांच केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे कर्मियों को बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की जरूरत नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 06:36 PM (IST)
स्वास्थ्यकर्मियो को मिलेंगे सिगल यूज सैनिटाइजर वेट्स
स्वास्थ्यकर्मियो को मिलेंगे सिगल यूज सैनिटाइजर वेट्स

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग को हाइजिया वेंचर्स प्राइवेट कंपनी प्रबंधन की तरफ से चालीस हजार सिगल यूज सैनिटाइजर वेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि टीकाकरण केंद्र और कोरोना जांच केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे कर्मियों को बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की जरूरत नहीं होगी। सैनिटाइजर वेट्स से हाथ साफ कर मेडिकल वेस्ट कूडे़दान में डाल दिया जाएगा। हाइजिया वेंचर्स कंपनी के अधिकारी तरुण शर्मा, और अंश सिंह शेखावत ने कहा कि सैनिटाइजर बार-बार प्रयोग से कुछ लोगों को इंफेक्शन होने का खतरा रहता है लेकिन सिगल यूज सैनिटाइजर वेट्स से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग भी उपस्थित थे।

सोहना खंड के शिक्षकों को दिया जाएगा स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले के शिक्षकों को दिए जा रहे पांच दिवसीय आनलाइन स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण का अगला सत्र शुरू करने को लेकर तैयारी हो गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र की प्राध्यापक सोना यादव ने बताया कि अभी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरुग्राम और फरुखनगर खंड के शिक्षकों को शामिल किया गया था। इन शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को खत्म हो जाएगा।

इसके बाद 31 जनवरी से प्रशिक्षण का चौथा सत्र शुरू किया जाएगा। इसमें सोहना खंड के 50 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इन शिक्षकों की सूची बना ली गई है। प्रत्येक स्कूल से दो-दो शिक्षकों को लिया गया है। इनमें एक शिक्षक विज्ञान विषय और दूसरा कला संकाय के हैं। प्राध्यापक सोना यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षक आनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी