233 केंद्रों पर 19,185 लोगों को लगाए कोरोनारोधी टीके

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जिले में 233 केंद्रों पर क8ोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:22 PM (IST)
233 केंद्रों पर 19,185 लोगों 
को लगाए कोरोनारोधी टीके
233 केंद्रों पर 19,185 लोगों को लगाए कोरोनारोधी टीके

जासं गुरुग्राम : स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जिले में 233 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया। इसमें 19,185 लोगों को टीके लगाए गए। 5,534 लोगों को पहला और 13,895 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। विदेश जाने वाले चार लोगों को दूसरा टीका और 11 लोगों को स्पुतनिक-वी का दूसरा टीका लगाया। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी और उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह का कहना है कि जिले में अभी तक 34,94,700 टीके लगाए जा चुके हैं। शुक्रवार तक जिले में 20,99,534 पहला और 13,75,991 दूसरा टीका लगाया जा चुका है।

आज टीकाकरण रहेगा बंद : आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग के किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं चलेगा। सेक्टर 31 पालिक्लीनिक में विदेश जाने वालों का भी टीकाकरण नहीं होगा। अब सोमवार को टीकाकरण होगा।

शनिवार को टीकाकरण

-18 से 44 वर्ष आयु वाले 16,689 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 4,936 लोगों को पहला और 11,758 लोगों को दूसरा टीका लगा।

-45 से अधिक आयु वाले 2,475 लोगों को कोरोना टीका लगाया। इसमें 598 लोगों को पहला टीका और 1877 लोगों को दूसरा टीका लगा।

-चार स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।

-17 फ्रंटलाइन कर्मियों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। कोरोना-वैक्सीन मीटर

भारत

24 घटे में नए मामले 16,326

कुल सक्रिय मामले 1,73,728

24 घंटे में टीकाकरण 68.48 लाख

कुल टीकाकरण 101.96 करोड़ हरियाणा मीटर

24 घटे में नए मामले 8

कुल सक्रिय मामले 92

24 घटे में टीकाकरण 92,954

कुल टीकाकरण 2,53,44,756 गुरुग्राम

24 घंटे में नए मामले 03

कुल सक्रिय मामले 43

घंटे में टीकाकरण 19185

अब तक कुल टीकाकरण 34,94,700

chat bot
आपका साथी