कल बीस केंद्रों पर बुजुर्गों को लगाए जाएंगे कोरोना टीका

सोमवार एक मार्च को बीस टीकाकरण केंद्रों पर बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:54 PM (IST)
कल बीस केंद्रों पर बुजुर्गों को लगाए जाएंगे कोरोना टीका
कल बीस केंद्रों पर बुजुर्गों को लगाए जाएंगे कोरोना टीका

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :

सोमवार एक मार्च को बीस टीकाकरण केंद्रों पर बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन बीस केंद्र बनाए हैं जहां पर 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव का कहना है कि सोमवार को हर केंद्र पर 100-100 लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसमें हर केंद्र पर 40-40 बुजुर्गों को पहला टीका और 60-60 उन लोगों को टीका लगेगा, जिन्हें दूसरा टीका लगाया जाना है। डाक्टर यादव ने कहा कि पहला दिन बुजुर्ग लोगों को केंद्र पर पहुंच कर स्वयं रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए अपना आधार कार्ड या कोई आइडी साथ लेकर जाना होगा। उसके बाद पोर्टल लांच हो जाएगा और फिर जिन्हें टीका लगाया जाएगा उनको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ताकि टीका लगाने के लिए समय व स्थान का संदेश मिल सके।

----

इन केंद्रों पर लगेगा टीका ::

आर्टीमिस अस्पताल, कल्याणी अस्पताल, मयूम अस्पताल, मेदांता अस्पताल, पारस अस्पताल,पार्क अस्पताल, एसजीटी मेडिकल अस्पताल, सनराइज अस्पताल,डब्ल्यू प्रतिक्षा अस्पताल, नारायणा अस्पताल, सेक्टर दस अस्पताल, पालीक्लिनिक सेक्टर 31, फरुखनगर अस्पताल, गांव वजीराबाद पीएचसी, सोहना व पटौदी अस्पताल, गांव चौमा, मानेसर पीएचसी, गांव तिगरा व चंद्रलोक पीएचसी में केंद्र बनाए जाएंगे।

-------------

45 से 59 वर्षीय ::

अगर 45 से 59 वर्ष आयु के लोग कोरोना टीका लगवाना चाहते हैं और वह कैंसर, बीपी, हृदय रोग या अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो वह टीका लगवाने के साथ अपने वह कागजात साथ लेकर जाएंगे, जिससे उनका इलाज चल रहा है। डाक्टर द्वारा दिये जा रहे इलाज के कागजात देखकर ही टीका लगाया जाएगा।

-----

एक मार्च को होगा कोविड -2 पोर्टल लांच ::

प्रदेश में एक मार्च को कोविड -2 पोर्टल लांच किया जाएगा। इसके बाद इस पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। एक मार्च को पोर्टल लांच होने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों को संदेश भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी