फूड सेफ्टी टीम ने लिए मिठाई दुकानों से सैंपल

जिला फूड सेफ्टी टीम ने मंगलवार को शहर में अलग अलग मिठाई दुकानों से सैंपल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 04:02 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 04:02 PM (IST)
फूड सेफ्टी टीम ने लिए मिठाई दुकानों से सैंपल
फूड सेफ्टी टीम ने लिए मिठाई दुकानों से सैंपल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला फूड सेफ्टी टीम ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग मिठाई की दुकानों से सैंपल लिए। जिला फूड सेफ्टी अधिकारी केके शर्मा ने बताया कि सेक्टर-37, सेक्टर-14 व सेक्टर-22 स्थित नामी-गिरामी दुकानों से सैंपल लिए गए हैं। शर्मा ने बताया कि खोया, पनीर व बर्फी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। अब दीपावली तक सभी मिठाई दुकानों से सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए अभियान तेज किया जाएगा।

केके शर्मा का कहना है कि दूध के सैंपल लेने का अभियान पूरे वर्ष चलता है लेकिन त्योहारों के समय दूध के अलावा मिठाई, खोया और पनीर के सैंपल लेने का अभियान तेज कर दिया जाता है। शहर में अब हर मिठाई दुकानों के सैंपल लिया जाएगा जो दीपावली तक चलेगा। जिनके सैंपल फेल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी