नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कम मिले कोरोना मरीज

स्वास्थ्य विभाग की मेहनत व पुलिस प्रशासन की सख्ती नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कोरोना मरीजों की संख्या कम करने में कामयाब रही। नवंबर में 19594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 80 मरीजों की मौत हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 07:18 PM (IST)
नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कम मिले कोरोना मरीज
नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कम मिले कोरोना मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : स्वास्थ्य विभाग की मेहनत व पुलिस प्रशासन की सख्ती नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कोरोना मरीजों की संख्या कम करने में कामयाब रही। नवंबर में 19,594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 80 मरीजों की मौत हुई थी। दिसंबर में कोरोना मरीजों की संख्या 7,199 रही और 12,474 मरीज स्वस्थ हुए। 51 लोगों की मौत हुई और 1,47,537 लोगों की कोरोना जांच की गई। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि नवंबर में त्योहारों का सीजन था। लोग खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे थे लेकिन मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि उनका इलाज और उनसे दूसरों को कोरोना संक्रमित होने से बचाने एक बड़ा चैलेंज था। इसके लिए अधिक लोगों की जांच करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत थी ताकि एक दूसरे में कोरोना संक्रमण न जाए और हमारा अभियान कामयाब रहा।

----

बंदी के समय मरीज मिले 24 मार्च से 14 मई तक कोरोना मरीजों की संख्या 190

स्वस्थ हुए : 67

मौत: 1

-----

अनलाक-1

15 मई से 30 जून तक :

कोरोना के मरीज :5157

स्वस्थ हुए : 3894

मौत : 92

----

1 से 31 जुलाई :

अनलाक - 2

कोरोना के मरीज : 3720

स्वस्थ हुए : 4306

मौत : 30

----

अनलाक - 3

1 से 31 अगस्त तक ::

कोरोना के मरीज : 2850

स्वस्थ हुए : 2523

मौत : 10

------

अनलाक - 4

1 से 30 सितंबर

कोरोना के मरीज : 8782

स्वस्थ हुए : 7329

मौत : 40

---

अनलाक - 5

1 से 31 अक्टूबर

कोरोना के मरीज 9299

स्वस्थ हुए 8145

मौत 39

-----

अनलाक - 6

1 से 30 नवंबर

कोरोना के मरीज 19594

स्वस्थ हुए 16771

मौत: 80

chat bot
आपका साथी