दो माह बाद सबसे कम मिले कोरोना संक्रमित मरीज

करीब दो माह के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना मरीजों की संख्या पचास से कम रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:13 AM (IST)
दो माह बाद सबसे कम मिले कोरोना संक्रमित मरीज
दो माह बाद सबसे कम मिले कोरोना संक्रमित मरीज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: करीब दो माह के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना मरीजों की संख्या पचास से कम रही है। पिछले दस दिनों में मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या कोरोना संक्रमित मरीजों से अधिक दर्ज की जा रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 43 मरीज मिले और 100 मरीज स्वस्थ हुए। अब लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। पिछले पांच दिन ऐसे गए हैं जिनमें नए मरीजों की संख्या सौ से कम मिली है।

सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव का कहना है कि 826 मरीजों का इलाज चल रहा है और 648 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिले में मरीजों की संख्या 9288 हो चुकी है और इसमें 8338 स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम में स्वस्थ होने की प्रतिशत दर बढ़कर 89.1 हो गया है और मौत की प्रतिशत दर घटकर 1.34 हो गई। कोरोना महामारी में अभी तक 124 मरीज की मृत्यु हुई है। सोमवार को 707 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। गुरुग्राम में अभीतक 1,07,632 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

- जांच शिविरों में मिले 9 मरीज :

रविवार को शहर में 9 जगह कोरोना जांच शिविर का आयोजित हुए। 331 मरीजों की जांच की गई। सभी मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच किए गए थे। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविर में 9 लोग कोरोना मरीज कोरोना संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी