डॉक्टरों ने निकाली कार रैली

बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर में कार रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:42 PM (IST)
डॉक्टरों ने निकाली कार रैली
डॉक्टरों ने निकाली कार रैली

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर में कार रैली निकाली। सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पूनिया ने रैली को रवाना किया। डॉ. पूनिया ने बताया कि 19 सिंतबर तक युवाओं को स्कूल व कॉलेज में ओरल हेल्थ के संबंध में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक 55 से 80 फीसद लोग किसी न किसी बीमारी से परेशान हैं। जागरूकता अभियान के दौरान दांतों व मुंह में बीमारी के खतरे के संबंध में बताया जाएगा। कार रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर झाड़सा रोड से होते हुए मेदांता अस्पताल वाली रोड पर पहुंची। यहां से राजीव चौक होते हुए हीरो होंडा चौक से मिनी सचिवालय में पहुंची, जहां जिला अतिरिक्त उपायुक्त इमरान रजा ने डॉक्टरों की कार रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोगों को ओरल हेल्थ के लिए जागरूक करना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी