शारीरिक दूरी बनाए रखने से कोरोना से होगा बचाव: डॉ. विरेंद्र

कोरोना महामारी में बंदी के मुकाबले अनलॉक में मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है। लोगों में कोरोना का डर नहीं के बराबर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:17 AM (IST)
शारीरिक दूरी बनाए रखने से कोरोना से होगा बचाव: डॉ. विरेंद्र
शारीरिक दूरी बनाए रखने से कोरोना से होगा बचाव: डॉ. विरेंद्र

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: कोरोना महामारी में बंदी के मुकाबले अनलॉक में मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है। लोगों में कोरोना का डर नहीं के बराबर है। देखा जाए, तो बहुत कम लोग मास्क लगाए हुए दिखेंगे और शारीरिक दूरी के नियमों की पालना भी बहुत कम ही लोग करते दिखाई देंगे। अब तक मरीजों की मिली संख्या में सितंबर में ज्यादा हालात खराब हुए हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग 15 लाख जनसंख्या पर बता रहा है कि 17 सितंबर तक कोरोना मरीजों की संख्या 16724 हो चुकी है। 153 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सितंबर के17 दिनों में सबसे ज्यादा 4807 मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है। अगर कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं रखेंगे, तो कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ेगा। लापरवाही के कारण कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुग्राम में पहला मरीज:

गुरुग्राम में 14 मार्च को पहला कोरोना का मरीज मिला था और 24 मार्च से 14 मई तक बंदी रही थी। इस दौरान कोरोना के 190 मरीज मिले थे, एक की मौत हुई और 67 मरीज स्वस्थ हुए थे। अनलॉक-1

15 से 31 मई तक :

कोरोना के मरीज : 605

स्वस्थ हुए : 217

मौत : 02

1 से 30 जून तक :

कोरोना के मरीज : 4552

स्वस्थ हुए : 3677

मौत : 90

1 से 31 जुलाई :

अनलॉक - 2

कोरोना के मरीज : 3720

स्वस्थ हुए : 4306

मौत : 30 अनलॉक तृतीय :

1 से 31 अगस्त तक :

कोरोना के मरीज : 2850

स्वस्थ हुए : 2523

मौत : 10

1 से 17 सितंबर :

कोरोना के मरीज :4807

स्वस्थ हुए : 3061

मौत : 20

chat bot
आपका साथी