जिले में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 200 पार

गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 पार हो गई। रविवार को 3252 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई तो 366 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:01 PM (IST)
जिले में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 200 पार
जिले में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 200 पार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 पार हो गई। रविवार को 3,252 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, तो 366 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 264 मरीज स्वस्थ होने और दो मरीजों की मौत कर पुष्टि की। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 27615 हो गई है और 24,543 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 201 हो गई है। गुरुग्राम में 2871 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,666 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। रविवार को 2,625 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए और गुरुग्राम में अभी तक 3,35,391 लोगों की जांच की जा चुकी है। जांच शिविर में मिले 20 मरीज

रविवार को 38 अलग अलग स्थानों पर आयोजित कोरोना जांच शिविर में 545 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविरों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच किए गए थे।

chat bot
आपका साथी