सुसाइड नोट में किसकी है लिखावट?

सीसीटीवी कैमरे में कमरे से जाते दिखा आरोपित जिस मकान में रिदा मसरूर चौधरी रहती थी उसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन उसकी फुटेज में आरोपित हबीब न आते दिख रहा है और न ही जाते हुए ही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
सुसाइड नोट में किसकी है लिखावट?
सुसाइड नोट में किसकी है लिखावट?

जासं, गुरुग्राम: जिस मकान में रिदा मसरूर चौधरी रहती थी, उसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन उसकी फुटेज में आरोपित हबीब न आते दिख रहा है और न ही जाते हुए ही। आसपास के मकानों में लगे कैमरों में वह शनिवार रात 10 बजे जाते हुए दिख रहा है। यह दावा रिदा की बहन तरन्नुम ने दैनिक जागरण से बातचीत में किया।

तरन्नुम ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन लिखावट उनकी बहन की नहीं है। उसमें लिखी बातों का उल्लेख न करते हुए तरन्नुम ने बताया कि जो कुछ भी लिखा है वह नहीं लिख सकती। उसका मोबाइल गायब है। लैपटॉप फार्मेट किया हुआ है। इससे साफ है कि आरोपित ने पूरी सोची समझी रणनीति के तहत वारदात को अंजाम दिया ताकि किसी को पता न चले। संदेह है कि मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी फॉर्मेट किया गया है। उनकी बहन का आठ साल का बेटा है। सुसाइड नोट में उसके बारे में एक शब्द भी नहीं। आरोपित हबीब नोएडा के सेक्टर-137 के एच-ब्लॉक में रहता है। उसके परिजन अहमदाबाद में रहते हैं। पुलिस जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार करे।

chat bot
आपका साथी