गैंगस्टर को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई बिहार पुलिस

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : बिहार के कुख्यात मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राम ¨सह उर्फ विजय ¨सह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Nov 2017 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 20 Nov 2017 07:21 PM (IST)
गैंगस्टर को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई बिहार पुलिस
गैंगस्टर को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई बिहार पुलिस

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : बिहार के कुख्यात मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राम ¨सह उर्फ विजय ¨सह को वहां की मोतिहारी पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर रवाना हो गई। रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर को मोतिहारी पुलिस के हवाले किया। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मोतिहारी पुलिस रविवार सुबह साढ़े आठ बजे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई थी। 9 बजे तक गुरुग्राम पहुंचने के साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।

शनिवार देर रात गुरुग्राम पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम सेक्टर 15 पार्ट एक इलाके में जांच अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक युवक पैदल अकेले जाते दिखा। उसकी जांच की गई तो एक कट्टा मिला। इसके बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक बिहार का कुख्यात गैंगस्टर है। पहचान होते ही सूचना बिहार पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हवाई जहाज से वहां की पुलिस पहुंच गई। रविवार को अदालती कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे लेकर रवाना हो गई। बिहार की मोतिहारी पुलिस उससे तीन एके-47 की बरामदगी कराएगी। उसके गैंग में तीन से चार एके-47 बताए जाते हैं। इनमें से एक पुलिस बरामद कर चुकी है। यही नहीं उसके खिलाफ मोतिहारी के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, फिरौती सहित कई तरह की वारदात से संबंधित मामले दर्ज हैं। पिछले तीन महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के प्रभारी एसआइ राजकुमार कहते हैं कि जांच अभियान के दौरान अचानक ही युवक से पूछताछ शुरू कर दी गई। इससे वह पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद पता चला कि वह बिहार पुलिस का मोस्ट वांटेड है।

chat bot
आपका साथी