आजाद हिद फौज के गीत 'कदम-कदम बढ़ाए जा' की धुन से गूंजेगा आसमान

गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य बनाने को लेकर सोमवार को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:44 PM (IST)
आजाद हिद फौज के गीत 'कदम-कदम बढ़ाए जा' की धुन से गूंजेगा आसमान
आजाद हिद फौज के गीत 'कदम-कदम बढ़ाए जा' की धुन से गूंजेगा आसमान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य बनाने को लेकर सोमवार को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान सभी गतिविधियों का संचालन ठीक उसी प्रकार से किया गया जिस प्रकार 26 जनवरी को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदर्शित होगा। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग और पुलिस आयुक्त केके राव ने प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखा और जहां सुधार हो सकता है उसके बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वह सुबह 10 बजे राष्ट्रध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यहां देश की अनेकता में एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। हालांकि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूलों और विद्यार्थियों की संख्या को सीमित ही रखा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय विद्यालय बादशाहपुर के प्रतिभागियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के मद्देनजर जोश व उत्साह से भरपूर प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में नेताजी द्वारा देशवासियों के नाम आह्वान 'दिल्ली चलो' और स्वतंत्रता सेनानी अवधी कवि पंडित वंशीधर शुक्ल द्वारा वर्ष 1942 में आजाद हिद फौज के कदमताल के लिए लिखे गए गीत 'कदम-कदम बढ़ाए जा' को शामिल किया गया है।

मानव जीवन में माता-पिता के महत्व पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा दी जा रही है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में चार टुकड़ियां परेड में भाग ले रही हैं जिनका नेतृत्व एसीपी सदर अमन यादव कर रहे हैं। परेड में गुरुग्राम पुलिस, गुरुग्राम महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियां भाग ले रही हैं। मार्च पास्ट पर धुन हरियाणा पुलिस के ब्रास बैंड द्वारा दी जा रही है। फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, नगराधीश दर्शन यादव, सूचना जनसंपर्क तथा भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक एनसीआर आरएस सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी