अप्रैल से अक्टूबर तक जन्मी बेटियों के घरों पर लगेंगी उनकी नाम पट्टिकाएं

महिला एवं बाल विकास विभाग अप्रैल से अक्टूबर माह के बीच जन्मी बेटियों के घरों पर उनका नाम पट्ट लगवाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:36 AM (IST)
अप्रैल से अक्टूबर तक जन्मी बेटियों के  घरों पर लगेंगी उनकी नाम पट्टिकाएं
अप्रैल से अक्टूबर तक जन्मी बेटियों के घरों पर लगेंगी उनकी नाम पट्टिकाएं

संवाद सहयोगी, पटौदी: महिला एवं बाल विकास विभाग अप्रैल से अक्टूबर माह के बीच जन्मी बेटियों के घरों पर उनका नाम पट्ट लगवाएगा। बुधवार को इसकी शुरुआत आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शिल्पा के नेतृत्व में भोडाकलां गांव से की गई।

शिल्पा ने बताया कि इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य लिगानुपात बढ़ाना है। बच्चियों की नाम पट्टिका लगाकर उन्हें सम्मान देने से लोगों में इसको लेकर जागरूकता आएगी कि बेटियां किन्हीं भी मायनों में बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भोडाकलां में चार बेटियों की नाम पट्टिकाएं लगाई गईं। उन्होंने बताया कि पटौदी ब्लाक में अप्रैल से अक्टूबर के बीच जन्मी बेटियां जिनका नामकरण भी हो चुका है, की संख्या 147 है। इन सभी के नाम की पट्टिकाएं अगले कुछ दिनों में उनके घर पर लगा दी जाएंगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि इस दौरान कन्याओं का जन्म की संख्या तो इससे कुछ ज्यादा है परंतु उनके कार्यालय को 147 के नाम की ही जानकारी मिली है। इस अवसर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम, सुषमा व सरोज सोनी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी