विदेश से कीमती सामान भेजने के नाम पर 46.52 लाख की धोखाधड़ी

विदेश से पार्सल के माध्यम से कीमती सामान भेजने के नाम पर 4652200 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 04:50 PM (IST)
विदेश से कीमती सामान भेजने के नाम पर 46.52 लाख की धोखाधड़ी
विदेश से कीमती सामान भेजने के नाम पर 46.52 लाख की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विदेश से पार्सल के माध्यम से कीमती सामान भेजने के नाम पर एक शख्स से 46.52 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक इसी साल 24 जुलाई को सोशल साइट लिक्डइन के माध्यम से डॉ. एलिजाबेथ लिडा नाम की महिला ने सेक्टर-56 निवासी विजय सिंह सहरावत से संपर्क किया। लिंक्डइन पर उनका बायोडाटा कई साल से उपलब्ध है। इसी से नंबर उठाकर उसने संपर्क किया। उसने बताया कि वह अमेरिकी नागरिक है और डॉक्टर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए काम करती है। इसके बाद उन दोनों के बीच चैटिग शुरू हो गई।

18 अगस्त को एलिजाबेथ ने फोन किया कि उनके लिए एक पार्सल भेजा है। उन्हें 20 अगस्त को पार्सल मिल जाएगा। पूछने पर बताया कि पार्सल में कुछ कीमती घड़ियां, आईपैड व इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैं। दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के कार्यालय में कार्यरत जैकब उसे पार्सल एयरपोर्ट से लेकर दे देगा। इसके बाद 20 अगस्त को जैकब ने फोन करके कहा कि उनका पार्सल आया है। कस्टम क्लीयरेंस के लिए 86,700 रुपये जमा कराने होंगे। इतने पैसे जमा कराने के बाद फिर फोन आया कि कस्टम ड्यूटी के रूप में 2.85 लाख रुपये जमा करने होंगे। मना करने पर कहा कि अगर पार्सल खोलकर जांच की गई तो कई गुना राशि बढ़ जाएगी। फिर फोन करके कहा कि पार्सल में डॉलर होने की संभावना है। यदि खोलकर जांच की गई तो उनके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस बन जाएगा। इस तरह धीरे-धीरे करके उनसे 46.22 लाख रुपये ले लिए गए। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

chat bot
आपका साथी