सदर बाजार में हादसा हुआ तो नहीं पहुंच पाएगी फायर ब्रिगेड

दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में अनाज मंडी में रविवार सुबह लगी भीषण आग ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:53 PM (IST)
सदर बाजार में हादसा हुआ तो नहीं पहुंच पाएगी फायर ब्रिगेड
सदर बाजार में हादसा हुआ तो नहीं पहुंच पाएगी फायर ब्रिगेड

सत्येंद्र सिंह, गुरुग्राम

दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में रविवार सुबह लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ईश्वर ना करे कि ऐसा हो, मगर कभी अनहोनी हुई तो गुरुग्राम के सदर बाजार में स्थिति भयावह होगी क्योंकि करीब एक किलोमीटर लंबाई में बसे बाजार में अतिक्रमण के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच ही नहीं पाएंगी। पहले भी कई बार छिटपुट आग लगने की घटनाएं हुई तो कुछ ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी। हादसे के बाद प्रशासन व नगर निगम के अफसर अतिक्रमण हटवाते हैं मगर मुहिम कुछ दिनों में ठंडी पड़ जाती है, जिसके चलते अतिक्रमण फिर से हो जाता है।

डाकखाना चौक से सोहना चौक तक स्थित बाजार में कपड़ों तथा प्लॉस्टिक उपकरणों के कई शोरूम हैं। कई लोगों ने तो नीचे शोरूम बीच में रहने के कमरे तथा ऊपर गोदाम बना रखे हैं। कइयों ने आग बुझाने के लिए इंतजाम भी नहीं कर रखे हैं। जब कोई घटना होती है तो फायर ब्रिगेड के अफसर नोटिस जारी कर देते हैं और उसके बाद शांत बैठ जाते हैं। शोरूम व दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जाता। जबकि सदर बाजार से जुड़ा रिहायशी इलाका भी है जहां पर हजारों परिवार रह रहे हैं। आगजनी की घटना भयावह हुई तो लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाएगी। पटरी के बाहर आ गई दुकानें

कई साल पहले सुमन वस्त्रालय में भीषण आग लगी थी तो नींद से जागे प्रशासन एक पीली पटरी बनाई थी। यह तय किया था उससे आगे दुकानदार सामान नहीं लगाएंगे। कुछ दिन तक तो आदेश का पालन हुआ मगर बाद में पटरी पर कर दुकान सजाई जाने लगी। कुछ दुकानदार तो अपनी-अपनी दुकान के आगे रेहड़ी लगवा दुकानदारों से मोटा किराया ले रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले नगर निगम के तत्कालीन संयुक्त आयुक्त ने सख्ती कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की थी तो बाजार खाली नजर आने लगी थी लोगों ने खुशी भी जाहिर की थी। मगर अफसर के तबादले के साथ ही पहले की तरह अतिक्रमण फिर हो गया। नहीं बने जलघर

बाजार में आग लगने की कई घटनाएं हुई तो वर्ष 2007 में तत्कालीन उपायुक्त ने बाजार से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ बाजार के समीप जलघर बनाने का फैसला लिया था। प्लान इसलिए बनाया गया था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बार-बार पानी लेने जाने के लिए भीम नगर स्थित फायर स्टेशन नहीं जाना पड़े। उन्हें जल घर से ही पानी मिल सके। मगर योजना सिरे नहीं चढ़ी और आग लगने पर फायर ब्रिगेड के वाहनों को दूर तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। कब-कब लगी सदर बाजार में आग

2 मई 2017 -- सदर बाजार स्थित कपड़े के गोदाम में लगी थी आग, बुझाने में पांच लगी थी फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ी

17 जून 2017-- बाजार में स्थित इमारत की चौथी मंजिल पर बने खिलौने के गोदाम में लगी थी भीषण आग, दो लोग झुलसे थे

24 दिसंबर 2018-- सदर बाजार से सटे जैकबपुरा में रुई के एक गोदाम में लगी थी भीषण आग

4 जनवरी 2019-- कपड़े की दुकान में लगी भी भीषण आग, एक कर्मचारी झुलस गया था।

5 जून 2019-- फर्नीचर के गोदाम में लगी थी आग, बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी अतिक्रमण के चलते एक घंटे बाद पहुंची थी

chat bot
आपका साथी