विद्यार्थियों को दी रोजगार की जानकारी

सेक्टर-43 स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में जिला स्तरीय कौशल महोत्सव का शुभारंभ जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:57 PM (IST)
विद्यार्थियों को दी 
रोजगार की जानकारी
विद्यार्थियों को दी रोजगार की जानकारी

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-43 स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में जिलास्तरीय कौशल महोत्सव का शुभारंभ जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने किया। स्कूल की प्राचार्य आशा मिगलानी ने बताया कि इसमें विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू, प्राचार्य कमला पुनिया भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों से संबंधित रोजगार के बारे में बताया।

इस दौरान वोकेशनल विषयों के विद्यार्थियों के लिए कौशल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जिले के 56 स्कूलों के 550 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूल के हिदी प्रवक्ता योगेश भारद्वाज ने किया। स्कूल की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला परियोजना संयोजक कार्यालय से सत्यप्रकाश, वीरेंद्र और नवीन समेत स्कूल के सभी शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम

प्रथम- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) विद्यालय, सिविल लाइंस

द्वितीय- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कादीपुर

तृतीय- मॉडल संस्कृति स्कूल, सेक्टर-43

chat bot
आपका साथी