पांच व्यावसायिक संपत्तियों की 14 करोड़ में हुई ई-नीलामी

एचएसवीपी की सेक्टर-39 एवं 46 की 5 संपत्तियों की ई-नीलामी लगभग 14 करोड़ रुपये में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 07:42 PM (IST)
पांच व्यावसायिक संपत्तियों की 14 करोड़ में हुई ई-नीलामी
पांच व्यावसायिक संपत्तियों की 14 करोड़ में हुई ई-नीलामी

संस, नया गुरुग्राम: एचएसवीपी की सेक्टर-39 एवं 46 की 5 संपत्तियों की ई-नीलामी लगभग 14 करोड़ रुपये में हुई है। इस दौरान विभाग के प्रशासक जितेन्द्र यादव व संपदा अधिकारी-2 विवेक कालिया पिछले दो दिन से पंचकूला में ही मौजूद हैं। विभाग की तरफ से सेक्टर-46 की 8 डबल स्टोरी दुकानों को ई-नीलामी में रखा गया था, जिसका आरक्षित मूल्य 2 करोड़ रुपये तय था। इसमें से एक दुकान की नीलामी लगभग 4.12 करोड़ रुपये तक की गई। कुल 3 दुकानों की नीलामी इसमें हुई। इसी प्रकार सेक्टर-39 के 5 बूथों को भी नीलामी में रखा गया जिनका आरक्षित मूल्य 67 लाख रुपये था। इसमें 2 बूथ नीलाम हुए। करीब 75 लाख रुपये का एक बूथ बिका।

chat bot
आपका साथी