एक महीने के अंदर तीसरी बार आए भूकंप के झटके

एक महीने के दौरान तीसरी बार साइबर सिटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 07:52 PM (IST)
एक महीने के अंदर तीसरी बार आए भूकंप के झटके
एक महीने के अंदर तीसरी बार आए भूकंप के झटके

जासं, गुरुग्राम: एक महीने के दौरान तीसरी बार साइबर सिटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि तीसरी बार भी तीव्रता काफी कम होने की वजह से अधिकतर लोगों ने झटके महसूस नहीं किए। जिन लोगों ने महसूस किए उन्होंने ही अपने जानकारों से लेकर रिश्तेदारों को भूकंप आने के बारे में जानकारी दी।

हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभय श्रीवास्तव कहते हैं कि अरावली पहाड़ी क्षेत्र की वजह से गुरुग्राम व आसपास के इलाकों में कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस नहीं होते हैं। यह पहाड़ी बहुत ठोस है। पांच से ऊपर तीव्रता होने पर ही गुरुग्राम व आसपास के इलाकों में झटके महसूस होंगे। एक महीने के भीतर तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस होने को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आवश्यकता है अपनी तैयारी रखने की। गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में सैकड़ों गगनचुंबी इमारतें बनी हुई हैं। उनका सेफ्टी ऑडिट पर जोर देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी