रैपिड मेट्रो गुरुग्राम का संचालन अपने हाथ में लेगी डीएमआरसी !

जासं, गुरुग्राम : पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा चल रही है कि गुरुग्राम रैपिड मेट्रो क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:08 PM (IST)
रैपिड मेट्रो गुरुग्राम का संचालन अपने हाथ में लेगी डीएमआरसी !
रैपिड मेट्रो गुरुग्राम का संचालन अपने हाथ में लेगी डीएमआरसी !

जासं, गुरुग्राम : पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा चल रही है कि गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का संचालन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने हाथ में लेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में चलाई गई रैपिड मेट्रो पिछले कुछ साल से घाटे में है। रैपिड मेट्रो का संचालन कर रही निजी कंपनी के आर्थिक नुकसान के चलते हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी डीएमआरसी को सौंपने पर सहमति दे दी है।

गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो के 11 स्टेशन हैं। यह सेक्टर 55-56 से फेज-2 के बीच मेट्रो का एक ¨रग बनाया गया था। यह कुल 12 किमी का लंबा कोरिडोर बनाता है। इनमें सेक्टर 55-56, सेक्टर-54 चौक स्टेशन, वीवो सेक्टर 53-54 स्टेशन, सेक्टर 42-43 स्टेशन, फेज-1 स्टेशन, सिकंदरपुर स्टेशन, फेज-2 स्टेशन, बेलवेडेयर टावर, साइबर सिटी, मौलसरी एवेन्यू एवं फेज-3 के नाम शामिल हैं। इस बारे में जब डीएमआरसी के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी