नृत्य के जरिये दिखाई हरियाणवी संस्कृति की झलक

सेक्टर चार सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:54 PM (IST)
नृत्य के जरिये दिखाई हरियाणवी संस्कृति की झलक
नृत्य के जरिये दिखाई हरियाणवी संस्कृति की झलक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर चार सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर संगीता ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों ने संगीत के जरिए देशभक्ति का संदेश दिया। प्रतिभागियों द्वारा दी गई नृत्य की प्रस्तुति में हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाई दी। पें¨टग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने'पेड़ बचाओ, जीवन बेहतर बनाओ और पानी को व्यर्थ न करो'का संदेश दिया। कार्यक्रम में संजय सुनेजा, स्नेह मान, गीता वर्मा, कीर्ति, शकुंतला और संगीता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

-----------------

प्रतियोगिता के परिणाम

समूह गान

प्रथम- आरबीएसएम स्कूल, भोंडसी

द्वितीय- यदुवंशी पब्लिक स्कूल एकल गान

प्रथम- आरबीएसएम स्कूल, भोंडसी

द्वितीय- राजकीय प्राथमिक स्कूल, सनसिटी पें¨टग प्रतियोगिता

प्रथम- डीएवी स्कूल, भोंडसी से छात्रा राधिका

द्वितीय- माउंट पब्लिक स्कूल से छात्रा अनामिका

तृतीय- माउंट पब्लिक स्कूल से छात्रा अनिता समूह नृत्य में माउंट पब्लिक स्कूल टीम पहले स्थान पर रही और एकल नृत्य में यदुवंशी पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर रहा।

chat bot
आपका साथी