अपराध की खबरें: रुपये गिरने का झांसा देकर कार से बैग चोरी

शहर में ठक-ठक गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार दोपहर न्यू अमनपुरा निवासी विनय राठी कार से सदर बाजार पहुंचे थे। उनके साथ उनका दोस्त सागर और उनकी बहन मेघा भी थीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 07:12 PM (IST)
अपराध की खबरें: 
रुपये गिरने का झांसा देकर कार से बैग चोरी
अपराध की खबरें: रुपये गिरने का झांसा देकर कार से बैग चोरी

जासं, गुरुग्राम: शहर में ठक-ठक गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार दोपहर न्यू अमनपुरा निवासी विनय राठी कार से सदर बाजार पहुंचे थे। उनके साथ उनका दोस्त सागर और उनकी बहन मेघा भी थीं। भार्गव पैलेस के सामने विनय कार में ही बैठे रहे जबकि सागर और मेघा फोन पर कवर चढ़वाने के लिए दुकान में चले गए। उसी दौरान एक अनजान युवक आया और खिड़की पर ठक-ठक कर खोलने का इशारा किया। खोलते ही कहा कि कहा कि आपके पैसे नीचे गिरे हुए हैं। वह पैसे उठाने लगे तब तक युवक पीछे की सीट पर रखे दोनों बैग उठाकर फरार हो गया। बैग में प्रैक्टिस करने वाली दो एयर पिस्टल और चश्मा फ्रेम थे। चश्मा फ्रेम की कीमत लगभग 50 हजार रुपये जबकि दोनों दोनों एयर पिस्टल की कीमत लगभग तीन लाख 20 हजार रुपये थी। शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ साल पहले इस तरह का गिरोह शहर में सक्रिय था। लगता है कि फिर सक्रिय हो गया है।

घर से इनवर्टर और बैट्री चोरी

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-57 इलाके के एक मकान में दो महीने के दौरान दो बाद चोरी की वारदात हो चुकी है। दो महीने पहले चोर इनवर्टर की बैट्री चुराकर ले गए थे। इस बार नौ जनवरी को इनवर्टर और बैट्री दोनों चुराकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद है। सीमा दहिया की शिकायत पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि शहर में पिछले कुछ महीनों से चोर बेलगाम हो चुके हैं। प्रतिदिन दो से तीन चोरी की वारदात हो रही है।

chat bot
आपका साथी