देशभक्तों के इतिहास को मिटने नहीं दिया जाएगा : गार्गी

भाजपा की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा देश को ग़ुलामी की जंजीरों से निजात दिलाने वाले अमर बलिदानियों के इतिहास को मिटने नहीं दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 07:26 PM (IST)
देशभक्तों के इतिहास को मिटने नहीं दिया जाएगा : गार्गी
देशभक्तों के इतिहास को मिटने नहीं दिया जाएगा : गार्गी

संवाद सहयोगी, सोहना: भाजपा की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा देश को ग़ुलामी की जंजीरों से निजात दिलाने वाले अमर बलिदानियों के इतिहास को मिटने नहीं दिया जाएगा। भाजपा उन बलिदानियों के नाम आगे लाने का काम कर रही जिन्हें कांग्रेसी सरकार ने भुला दिया था। जिला अध्यक्ष ने यह बात शनिवार को सोहना में आयोजित पार्टी की बैठक में कही। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म दिवस धूमधाम से सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। देश को आजादी दिलाने में सुभाष चन्द्र बोस का अहम योगदान था। उनके बलिदान को भुलाया नही जा सकता। उनके जीवन की गाथा से लोगों को रूबरू कराया जाएगा । जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा कार्यकर्ता देश के वीर बलिदानियों की जीवन गाथा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। सम्मान दिवस के दिन सोहना मंडल में 40 से अधिक स्थानों पर लगभग डेढ़ सौ कार्यकर्ता तथा 6000 लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि आजाद हिद फौज के सेनानियों के परिवार तथा सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे7 जिलाध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री मनीष गाडोली उपाध्यक्ष हरवीर अधाना, ज्योति डेमला, ओमप्रकाश जांगिड़ सहित मंडल अध्यक्ष गौरव चुग, महामंत्री दिनेश गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष बिमला राघव, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजकुमार गोयल,पार्षद मुकेश सैनी, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, मीडिया प्रभारी पूनम खटाना, पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रीतम सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी