इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सौंपी दवा

दिन-रात अपने कार्य में जुटे पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में न आएं इसके लिए उनकी इम्यूनिटी कम नहीं होनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:40 PM (IST)
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सौंपी दवा
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सौंपी दवा

जासं, गुरुग्राम: दिन-रात काम में जुटे पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में न आएं, इसके लिए उन्हें अपनी इम्यूनिटी के ऊपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठन कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल ने शुक्रवार दोपहर पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील को दो हजार पुलिसकर्मियों के लिए होम्योपैथी की दवा सौंपी। यह दवा होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सोमेश चंद्र द्वारा तैयार की गई है। शहर में 50 हजार परिवारों तक दवा नि:शुल्क पहुंचाने का लक्ष्य संगठन ने रखा है। पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने संगठन के प्रयास की। दवा सौंपे जाने के दौरान भाजपा नेता सुमेर सिंह तंवर, प्रवीण अग्रवाल एवं परीक्षित भारद्वाज भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी