सीपी कार्यालय में नियुक्त एसआइ को कोरोना संक्रमण

पुलिस आयुक्त कार्यालय में नियुक्त एक सब-इंस्पेक्टर को कोरोना वायरस से अपनी लपेट में ले लिया है। एसआइ को शनिवार को हल्का बुखार के साथ खांसी आने लगी तो जिला अस्पताल में अपना सैंपल दिया। सोमवार को आई रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:14 AM (IST)
सीपी कार्यालय में नियुक्त एसआइ को कोरोना संक्रमण
सीपी कार्यालय में नियुक्त एसआइ को कोरोना संक्रमण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : पुलिस आयुक्त कार्यालय में नियुक्त एक सब-इंस्पेक्टर को कोरोना वायरस से अपनी लपेट में ले लिया है। एसआइ को शनिवार को हल्का बुखार के साथ खांसी आने लगी तो जिला अस्पताल में अपना सैंपल दिया। सोमवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो एसआई को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। हालांकि तबियत पहले से ठीक है। अब बुखार भी नहीं आ रहा है। केवल गले में खरास है। एसआइ के साथ उनके रूम में बैठने वाले चार अन्य पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए गए थे। बताते हैं कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले उद्योग विहार थाने में तैनात 12 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन सभी की तैनाती दिल्ली सीमा के नाकों पर थी। सभी ठीक होकर फिर से डयूटी ज्वाइन कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी