कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50 हजार

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार से पार हो गई। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 495 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने और 663 मरीज स्वस्थ होने के पुष्टि की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:57 PM (IST)
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50 हजार
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50 हजार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार से पार हो गई। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 495 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने और 663 मरीज स्वस्थ होने के पुष्टि की गई। पांच कोरोना मरीजों की मौत बताई गई।

गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या 50,087 हो गई और 43,698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 297 हो गई है। 6,092 मरीजों को इलाज चल रहा है जिसमें 5,700 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मंगलवार को 5,504 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और अभी तक 5,22,133 लोगों की जांच की जा चुकी है।

आज यहां होगी कोरोना जांच

- रेलवे पुल, हेलीमंडी

- पीएचसी, भांगरौला

- तिरपत कालोनी, सोहना

- सामुदायिक भवन, फिरोज गांधी कालोनी

- डीएलएफ फेज 5, गांव नाथूपुर

- स्वास्थ्य केंद्र, गांव गाडोली खुर्द

- ट्यूलिप आरेंज सोसाइटी , सेक्टर 70

- सेवन स्टेप प्ले स्कूल, शीतला कोलानी

- हुडा मार्केट, सेक्टर 56

- जे ब्लाक पार्क फेज 2

- विशाल पंडित का घर, गांव खांडसा

- एम3एम, सेक्टर 107

- फ्लोर एंड फर्निशिग, सेक्टर 32

- मेन मार्केट आटो स्टैंड, गांव नाहरपुर -कासन

- गांव मुबारिकपुर, फरुखनगर।

chat bot
आपका साथी