निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सरकारी स्कूल में हुआ जलभराव

गांव नखड़ौला में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से सरकारी स्कूल में जलभराव हो गया। इससे स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:02 PM (IST)
निकासी की व्यवस्था नहीं होने से 
सरकारी स्कूल में हुआ जलभराव
निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सरकारी स्कूल में हुआ जलभराव

जागरण संवाददाता, मानेसर: गांव नखड़ौला में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से सरकारी स्कूल में जलभराव हो गया। इससे स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। गांव नखड़ौला में इससे पहले भी कई बार सरकारी स्कूल में बारिश का पानी जमा हुआ है। गांव की निवर्तमान सरपंच संजम यादव ने बताया कि गांव नखड़ौला के सरकारी स्कूल में हर साल जलभराव होता है। इससे पहले गांव में ग्राम पंचायत होती थी तो अपने स्तर पर सफाई करा देती थी लेकिन इस बार निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है। गांव का सरकारी स्कूल अन्य क्षेत्र से निचले इलाके में है। इसके कारण बारिश का पानी यहां जमा हो जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा गांव के सरकारी स्कूल में रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम भी तैयार किए गए हैं। अब गांव में ग्राम पंचायत नहीं है। ऐसे में सरपंच अपने स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं करा पाता है। इसके लिए निगम के अधिकारियों को शिकायत देनी पड़ती है। मानेसर नगर निगम के अधिकारी भी जलभराव के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जलभराव के बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन किसी भी प्रकार से कोई कार्य नहीं किया। इसके बाद अपने स्तर पर ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से पानी की निकासी की व्यवस्था की। बारिश के समय स्कूल के कमरों में भी जलभराव हो गया था। इसके साथ ही खाली जगह पर जलभराव हो जाता है। गांव नखड़ौला निवासी लक्ष्मण यादव ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में हर साल बारिश का पानी जमा होता है।

chat bot
आपका साथी