इस दीपावली कम बिकी चीन निर्मित झालर

जब से चीन का भारत के साथ तनाव बढ़ा है। तब से ही लोगों ने चीनी सामान खरीदना कम कर दिया है। इस बार दीवाली पर काफी कम चीनी सामान खरीदा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 06:43 PM (IST)
इस दीपावली कम बिकी चीन निर्मित झालर
इस दीपावली कम बिकी चीन निर्मित झालर

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर : सीमा पर आंख तरेरने वाले चीन के प्रति लोगों का गुस्सा दीपावली के मौके पर देखने को मिला। लोगों ने चीन निर्मित उत्पादों का प्रयोग कम किया। झालर लगाने के बजाए घर में लड़ी बनाई या फूलों से मकान को सजाया। इससे पहले लोग चीनी लड़ियों का सहारा लेते थे। चीन से देश के प्रति बढ़ते तनाव के बाद लोगों में चीनी सामान ना खरीदने को लेकर जागरूकता आ गई है।

--------

जब से चीन का भारत के साथ तनाव बढ़ा है। तब से ही लोगों ने चीनी सामान खरीदना कम कर दिया है। इस बार दीवाली पर काफी कम चीनी सामान खरीदा गया।

- सुधीर ¨सह, प्रधान, आरडब्ल्यूए कृष्णाकुंज

--------------------------

पहले के मुकाबले इस बार चीनी सामान की बिक्री में काफी कमी आई है। लोगों ने घरों पर चीनी लड़ियां भी कम ही लगाई।

- जिले ¨सह शास्त्री, टयूलिप व्हाइट सोसायटी

-----------------

पहले चीनी सामान के प्रति लोगों का काफी रुझान बढ़ गया था। इस दीपावली पर चीनी सामान के प्रति लोगों में काफी जागरूकता देखी गई।

- प्रमोद कांबोज, प्रधान, आरडब्ल्यूए मोहननगर

----------------

जब हमारे देश के प्रति चीन का इतना तनाव बढ़ गया है तो उस देश का सामान किसी को भी नहीं खरीदना चाहिए। इसके प्रति बढ़ रही जागरूकता इस बार लोगों में देखी गई।

- निखिलेश, रेयान एंकलेव

-----------

पहले के मुकाबले इस बार लोग चीनी सामान के प्रति ज्यादा जागरूक दिखे। बच्चों में इसके प्रति काफी जागरूकता आई है।

- मुकेश झा, सांईकुंज

-------------

इस बार घरों पर चीनी लड़िया काफी कम मात्रा में देखी गई। लोग अब चीनी सामान खरीदने से परहेज करने लगे है।

- मुरारी शमर, रेयान एंकलेव

-----------------------

चीनी सामान अब लोगों ने खरीदना ही कम नहीं कर दिया है। बल्कि अब बाजार में दुकानदार भी कम ही सामान ला रहे हैं। लोग काफी जागरूक हो गए हैं।

- गजेंद्र चौहान, वाटिकाकुंज

-----------------

चीन हमारे देश की तरफ आंखे तरेरता है तो हम लोगों को भी उसके देश का सामान नहीं खरीदना चाहिए। इस बार दीपावली पर लोगों ने चीनी सामान से दूरी बनाकर रखी।

- उमाशंकर, कृष्णाकुंज

chat bot
आपका साथी