एक और इराकी नागरिक के साथ हुई धोखाधड़ी

इराकी नागरिक के साथ फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:53 PM (IST)
एक और इराकी नागरिक 
के साथ हुई धोखाधड़ी
एक और इराकी नागरिक के साथ हुई धोखाधड़ी

जासं, गुरुग्राम: इराकी नागरिक के साथ फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पिछले दो महीने के दौरान ऐसी पांच वारदात हो चुकी हैं। आरोपित पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक सेक्टर-39 स्थित एक गेस्ट हाउस में पिछले सात नवंबर से रह रहे इराक के बगदाद निवासी हैथम हैदर मोहम्मद शनिवार रात मेदांता के नजदीक गुरुद्वारा के सामने खड़े थे। उसी दौरान एक कार से दो युवक पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पूछताछ शुरू की और उनके पासपोर्ट से लेकर बैग तक की जांच करने लगे।

जांच के दौरान ही दोनों बैग से पांच हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 3.59 लाख रुपये) लेकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पिछले महीने में चार इराकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। सभी वारदात को कार सवार युवकों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर अंजाम दिया। 10 अक्टूबर की शाम इराकी नागरिक कारबान मोहम्मद से छह हजार डॉलर की ठगी की गई। पांच अक्टूबर को जैसिम के साथ कार सवार तीन युवकों ने 2400 डॉलर की ठगी की। सात अक्टूबर को आदिल से 11400 रुपये की धोखाधड़ी की गई। 15 अक्टूबर को मोहम्मद हुसैन से एक हजार डॉलर की ठगी की गई।

chat bot
आपका साथी