साइबर सिटी में कम नहीं हो रहा जालसाजों का जाल

साइबर सिटी में जालसाजों का जाल कम होने का नाम नहीं। शुक्रवार को भी विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 08:29 PM (IST)
साइबर सिटी में कम नहीं हो रहा जालसाजों का जाल
साइबर सिटी में कम नहीं हो रहा जालसाजों का जाल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : साइबर सिटी में जालसाजों का जाल कम होने का नाम नहीं। शुक्रवार को भी विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज किए गए। सभी मामले ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित हैं। इसे देखते हुए पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि फोन पर बातचीत के आधार पर पैसों का लेन-देन न करें। यदि लेन-देन करना बहुत आवश्यक है, तो पहले पूरी पड़ताल कर लें। इसे बाद भी लोग जालसाजों के झांसे में आ रहे हैं।

गांव नाथूपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह के पास तीन अप्रैल को एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वह उनके पास ही रहता है। उसे पैसे बाहर से मंगवाने हैं। आप पेटीएम से पैसे लेते हो, इसलिए आपके खाते में वह 40 हजार रुपये डलवाना चाहता है। उन्होंने हामी भर दी। इसके बाद एक व्यक्ति ने गूगल-पे के माध्यम से पांच हजार रुपये का रिक्वेस्ट कोड भेजा। कोड रिसीव करने के बाद उनके खाते से 44 हजार रुपये निकल गए। गांव पहाड़ी निवासी अविनाश की शिकायत है कि उनके पास 14 मई को एक पुराने दोस्त का फोन आया कि वह उसके खाते में कुछ पैसा जमा करना चाह रहा है। आगे वह उसके एक अन्य दोस्त को नकद दे दे। फिर उसने क्यूआर कोड भेजा। उसे स्कैन करते ही उनके खाते से दो बार में लगभग 45 हजार रुपये निकल गए। दयानंद कॉलोनी निवासी सोनू की शिकायत है कि कुछ दिन पहले उनके मामा का मैसेज मोबाइल पर आया। मैसेज के आधार पर उन्होंने फोन-पे के माध्यम से 20 हजार रुपये दे दिए। बाद में पता चला कि मैसेज मामा का नहीं था। इधर, सेक्टर-72 निवासी रिषी कपूर ने सामानों की खरीद-बिक्री से संबंधित ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर सोफा बेचने की जानकारी डाली थी। इसके बाद एक व्यक्ति ने फोन करके वह सोफा खरीदना चाहता है, इसके लिए पेमेंट गूगल पे से करेगा। फिर उसने मैसेज भेजा। उस पर क्लिक करते ही खाते से चार बार में 44 हजार रुपये उनके खाते से निकल गए। पांचों शिकायतों के आधार पर अलग-अलग मामला दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने छानबीन शुरू कर दी है। एक्टिवा बेचने के नाम पर धोखाधड़ी

पटेल नगर निवासी सौरभ कुमार की शिकायत है कि उन्होंने फेसबुक पर एक एक्टिवा बेचने का विज्ञापन देखा था। बेचने वाले से फोन पर बातचीत की उसने कहा कि वह आर्मी में है। उसका ट्रांसफर श्रीनगर में होना है इसलिए एक्टिवा बेचना चाहता है। बातचीत 19 हजार रुपये में फाइनल हुई। उसने ट्रांसपोर्ट से भेजने से एक हजार रुपये एडवांस जमा कराने के लिए कहा। पैसे जमा कराने के बाद उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया कि आपका पार्सल आया है। उसमें 18 हजार रुपये की पर्ची लगी है। पैसे भेज दें, फिर आपके पते पर एक्टिवा पहुंच जाएगी। उसने फिर खाता नंबर दिया। फिर गूगल पे करने के लिए कहा। अपने दोस्त की मदद से पैसे जमा करा दिए, लेकिन एक्टिवा नहीं भेजी गई। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

राजीव नगर में किराये पर रहकर एक निजी कंपनी में काम करने वाले मयंक कुमार की शिकायत है कि उनके पास इसी साल फरवरी महीने के दौरान बलिद्र यादव नामक एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि वह वियतनाम से बोल रहा है। वह उन्हें विदेश में नौकरी लगवा देगा। फिर उसने अपने बॉस से बात कराते हुए कहा कि एक लाख 75 हजार रुपये जमा कराने होंगे। नौकरी शुरू करने के तीन महीने के भीतर उन्हें एक लाख 75 हजार में एक लाख 55 हजार वापस कर दिए जाएंगे। इससे प्रभावित होकर उन्होंने पिछले साल दिसंबर महीने में ऑनलाइन पैसे भेज दिए। उन्होंने नौकरी दिलाने वाले पूछा कि वर्क परमिट लेटर सहित अन्य कागजात कब मिलेंगे, तो जवाब दिया कि वियतनाम में लैंड करते ही सबकुछ मिल जाएगा। इसके बाद उनके पास दो टिकट भेजे गए। एक वियतनाम के लिए व दूसरा थाइलैंड के लिए। पूछने पर बताया कि थाइलैंड से वियतनाम पहुंचना है। थाइलैंड पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। इस दौरान उनसे कुल मिलाकर 3,55,293 रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए गए। शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पेंट मंगाने के नाम पर ठगी

गांव सिकदरपुर में पेंट का कारोबार करने वाले जय कुमार की शिकायत है कि उनके पास 25 जून को एक महिला ने फोन करके कहा कि पेंट चाहिए, किस रेट में मिलेगा। रेट बताने पर उसने कहा कि सेक्टर-14 इलाके में भेज दो। इसके बाद उन्होंने एक ऑटो से पेंट भेज दिया। जब ऑटो वाला मौके पर पहुंचा, तो सामान मंगाने वाले ने फोन किया कि वह जैन हॉस्पिटल के गेट पर खड़ी है, वहां पर आ जाओ। जब ऑटो चालक जैन हॉस्पिटल के पास पहुंचा, तो कहा कि सामने पिकअप चालक है, उसे माल देकर हॉस्पिटल के गेट पर आ जाओ। वहीं पैसे वह देगी। जब गेट पर पहुंचा, तो महिला नहीं थी। इस तरह महिला ने 26,644 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी