शहीद-ए-आजम भगत ¨सह का जन्म दिवस मनाया

शहीद भगत ¨सह ब्रिगेड समाज सुधार समिति गुरुग्राम शाखा द्वारा ब्लू लाइट पब्लिक स्कूल प्रांगण में शहीद-ए-आजम भगत ¨सह का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जहां दस विद्यार्थियों ने महान क्रांतिकारी के जीवन को भाषण के रूप में प्रस्तुत किया वहीं नाटक व प्रश्नोत्तरी सेशन के माध्यम से भी अपने हीरो को याद किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्था की ओर से वीरेंद्र मास्टर, कुलदीप यादव व कवि देवेंद्र प्रजापति और स्कूल के प्राचार्य विमल मलिक मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 04:35 PM (IST)
शहीद-ए-आजम भगत ¨सह का जन्म दिवस मनाया
शहीद-ए-आजम भगत ¨सह का जन्म दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शहीद भगत ¨सह ब्रिगेड समाज सुधार समिति गुरुग्राम शाखा की ओर से ब्लू लाइट पब्लिक स्कूल प्रांगण में शहीद-ए-आजम भगत ¨सह का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जहां दस विद्यार्थियों ने महान क्रांतिकारी के जीवन को भाषण के रूप में प्रस्तुत किया। वहीं नाटक व प्रश्नोत्तरी सेशन के माध्यम से भी अपने हीरो को याद किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्था की ओर से वीरेंद्र मास्टर, कुलदीप यादव और कवि देवेंद्र प्रजापति और स्कूल के प्राचार्य विमल मलिक मौजूद रहे। कवि देवेंद्र प्रजापति ने विद्यार्थियों को भगत ¨सह की सोच से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आजादी आंदोलन के दौरान भगत ¨सह कहा करते थे कि बम और पिस्तौल इंकलाब नहीं लाती, बल्कि इंकलाब की तलवार विचारों की शान पर तेज होती है और संघर्ष में मरना ही आदर्श मृत्यु है। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कालेजों में ऐसे देशभक्ति के कार्यक्रमों को करके ही बच्चों में देशभक्ति की भावनाएं पैदा की जा सकती है। कार्यक्रम के आखिरी में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी