सीबीएसई :::फरुखनगर के विद्यार्थियों का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं की परीक्षा में फरुखनगर ब्लॉक के सभी छात्रों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। विभिन्न स्कूलो के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और बेहतर प्रदर्शन करके अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 05:38 PM (IST)
सीबीएसई :::फरुखनगर के विद्यार्थियों का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
सीबीएसई :::फरुखनगर के विद्यार्थियों का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं की परीक्षा में फरुखनगर ब्लॉक के सभी छात्रों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और बेहतर प्रदर्शन करके अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। कैम्ब्रिज स्कूल फरुखनगर का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा, जिसमें रचना ने 97 फीसद अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया।

स्कूल की निदेशक सुचेता ठक्कर, प्रधानाचार्य परमदेव सिंह ने बताया कि विद्यालय का 10वी कक्षा का परिणाम इस बार भी सरहानीय रहा है। इसमें मोनिका ने 96.6 फीसद, सालु ने 96 फीसद, दीपांशी ने 94 फीसद, रितिका ने 93 फीसद, अंजलि ने 92 फीसद, तन्नू ने 92 फीसद, भूमिका ने 91.4 फीसद, दीपांशु ने 90.8 फीसद, लक्ष्य ने 90.4 फीसद, शुभम ने 90 फीसद, रचना व मोनिका ने सामाजिक विज्ञान में 100 अंक व रचना ने गणित में 99 अंक हासिल करके अपना व अपने अभिभावको का नाम रोशन कर दिया है।

झंकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल बावड़ा बांकीपुर का 10वीं का परिणाम हर वर्ष की तरह शत प्रतिशत रहा। इसमे निशु ने 95 फीसद के साथ स्कूल में प्रथम व हर्ष ने 94 फीसद अंक प्राप्त करके स्कूल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा यादव ने सभी बच्चों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

एसडीएस पब्लिक स्कूल फरुखनगर के नमन अग्रवाल ने 96.8 फीसद, ललित ने 94.4 फीसद, देवेंद्र ने 94.2 फीसद, हिमांशु ने 93.4 फीसद, आशीष शर्मा ने 92 फीसद, पूजा ने 91.8 फीसद, गरिमा ने 91.4 फीसद, इशिका ने 91.2 फीसद, सिमी ने 90.4 फीसद, भारती ने 88.4 फीसद अंक प्राप्त किए। स्कूल के डायरेक्टर यतेन्द्र यादव ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं गुरु द्रोणाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भांगरोला के 98 बच्चो में से 42 बच्चों ने मेरिट लिस्ट मे अपना नाम दर्ज करा लिया है। इसमे जया भारद्वाज ने 95 फीसद, मोनिका चौधरी ने 95 फीसद, विपुल ने 93 फीसद, दीपांशी ने 91.6 फीसद, स्वीटी ने 90.4 फीसद अंक हासिल किए। स्कूल के डायरेक्टर जेपी यादव व प्रिसिपल जोगिन्दर यादव ने बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर के 100 में से 48 विद्यार्थियों ने अपना नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज करा लिया है। इसमें निशिता पांडे ने 97.2 फीसद, दिवेश ने 96.4 फीसद, शिव अंशु ने 93.2 फीसद, आयुष यादव ने 93.1 फीसद, इशिता 93 फीसद, सौरव यादव ने 92.4 फीसद, दिविया ने 92 फीसद, सुशांत ने 92 फीसद, प्रिया यादव ने 92 फीसद, अंजली ने 91.4 फीसद, खुशी ने 91 फीसद, सचिन ने 90 फीसद, निशिता शर्मा ने 90 फीसद, राशि ने 90 फीसद अंक प्राप्त किए। स्कूल के डायरेक्टर मांगेराम यादव ने सभी को बधाई दी।

फरुखनगर के धनखड़ स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। इसमें 46 में से 14 विद्यार्थियों ने अपना नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज करा लिया है। टीनू ने 89.2 फीसद, दीपक ने 88.8 फीसद, तन्नू ने 88.4 फीसद, कोमल ने 87 फीसद, भावना ने 83.4 फीसद, पूजा ने 83.4 फीसद, नेहा ने 82.8 फीसद, राहुल ने 80.8 फीसद ,राहुल ने 80.8 फीसद, प्रियंका ने 80.8 फीसद, स्वेता ने 80.4 फीसद, कपिल ने 80 फीसद, निधि ने 80 फीसद, रमनीक ने 80 फीसद अंक प्राप्त किए।

सीसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिरहेड़ा मोड़ के 51 विद्यार्थियों में से 12 ने अपना नाम मेरिट लिस्ट मे दर्ज करा लिया है। वंदना ने 95 फीसद, किरण ने 92 फीसद, अंकित ने 85 फीसद, सचिन यादव ने 84 फीसद, दीपेश ने 84 फीसद, खुशी ने 82 फीसद, नवनीत ने 81 फीसद, कर्मजीत ने 81 फीसद, ममता ने 80 फीसद अंक प्राप्त किए।

गांव पातली हाजीपुर के रघुनाथ बाल विद्या मंदिर स्कूल के संचालक प्रवीण शर्मा व प्रधानाचार्या मालती शर्मा ने बताया कि उनके विद्यालय का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। 55 छात्रों में से 12 ने वरीयता सूची में नाम दर्ज कराया। 30 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं योगेश ने 94.6 फीसद, विवेक शर्मा ने 89 फीसद अंक प्राप्त किया। कनिका ने 88 फीसद, महक ने 86 फीसद, तन्नू ने 85.4 फीसद, हिमांशी 84.8 फीसद, अंजलि 84.8 फीसद, प्रीती 83.4 फीसद, विपिन 82.8 फीसद, ट्विकल 81.8 फीसद, धीरज ने 80.4 फीसद अंक पाए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी